ETV Bharat / state

हमीरपुर: अमर दुबे के एनकाउंटर प्लेस पर तस्दीक करने पहुंची फॉरेंसिक टीम

यूपी के हमीरपुर जिले में लखनऊ से फॉरेंसिक टीम पहुंची. इस दौरान टीम ने अमर दुबे के एनकाउंटर प्लेस का मुआयना किया. दरअसल यहां कानपुर एनकाउंटर मामले में शामिल विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को एसटीएफ और मौदहा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया था.

फॉरेंसिक टीम नेअमर दुबे के एनकाउंटर स्थल का लिया जायजा
फॉरेंसिक टीम नेअमर दुबे के एनकाउंटर स्थल का लिया जायजा
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:03 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल रोड पर बीते 8 जुलाई को पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को मार गिराया था. जिसके बाद सोमवार को लखनऊ से आई विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इस दौरान विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बैलिस्टिक इंचार्ज डॉ. एके श्रीवास्तव ने मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों से जानकारी लेने के साथ ही घटना का रीक्रिएशन भी किया.

अमर दुबे के एनकाउंटर वाली जगह पहुंची फॉरेंसिक टीम.
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बैलेस्टिक इंचार्ज डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि मानवाधिकार की गाइडलाइन के अनुसार एनकाउंटर के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करती है. इस दौरान घटना का रीक्रिएशन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस जांच में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई चोटों का मिलान किया जाता है. इसके साथ ही वारदात के वक्त इस्तेमाल किए गए हथियारों की भी फॉरेंसिक जांच की जाती है. बता दें कि बीते 8 जुलाई को मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नरोत्तम दीक्षित के यहां शरण मांगने पहुंचे विकास दुबे के भतीजे को एसटीएफ और मौदहा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमर दुबे ने ही सीओ देवेंद्र मिश्रा पर गोलियां चलाई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल रोड पर बीते 8 जुलाई को पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे को मार गिराया था. जिसके बाद सोमवार को लखनऊ से आई विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इस दौरान विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बैलिस्टिक इंचार्ज डॉ. एके श्रीवास्तव ने मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों से जानकारी लेने के साथ ही घटना का रीक्रिएशन भी किया.

अमर दुबे के एनकाउंटर वाली जगह पहुंची फॉरेंसिक टीम.
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के बैलेस्टिक इंचार्ज डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि मानवाधिकार की गाइडलाइन के अनुसार एनकाउंटर के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम घटनास्थल का निरीक्षण करती है. इस दौरान घटना का रीक्रिएशन किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस जांच में पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आई चोटों का मिलान किया जाता है. इसके साथ ही वारदात के वक्त इस्तेमाल किए गए हथियारों की भी फॉरेंसिक जांच की जाती है. बता दें कि बीते 8 जुलाई को मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नरोत्तम दीक्षित के यहां शरण मांगने पहुंचे विकास दुबे के भतीजे को एसटीएफ और मौदहा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमर दुबे ने ही सीओ देवेंद्र मिश्रा पर गोलियां चलाई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.