हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली के हुसैनगंज क्षेत्र में दो युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, गुरुवार को हुसैनगंज स्थित एक घर में युवक और युवती के होने की भनक लगने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी. मौके में पहुंची पुलिस ने घर के भीतर से एक युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई थी.
पुलिस के जाने के लगभग दो घंटे बाद एक युवती घर से निकलकर अपने घर पहुंची. घर पहुंचने के बाद युवती और उसके परिजनों ने इस घटनाक्रम को नया मोड़ देते हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला बताया. युवती के पिता ने मोहल्ले के ही दो युवकों पर पुत्री को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
युवती के पिता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी पुत्री गुरुवार को लगभग दस बजे दिन में पड़ोस के एक व्यक्ति के यहां काम करने जा रही थी. तभी रास्ते में पड़ोसी भुल्ला और एक अज्ञात युवक ने तमंचे के बल पर अगवा कर लिया और एक घर में बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
इस मामले में सीओ मौदहा सौम्या पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मौदहा कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.