हमीरपुर: मौदहा स्थित सरकारी अस्पताल में ईलाज के दौरान मासूम की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन लगाने के बाद अचानक बच्चे की मौत हुई है.
जानकारी के मुताबिक सुमेरपुर थाना क्षेत्र इंगहोटा गांव निवासी सुशील सोनी के 8 माह के बेटे आकाश को दस्त आ रही थी. बीते बुधवार को परिजन उसे लेकर मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टर जयप्रकाश साहू ने बच्चे को इमरजेंसी में भर्ती कर ईलाज शुरू कर दिया. परिजनों के मुताबिक ईलाज के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद अचानक आकाश की हालत बिगड़ गई और बच्चे की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों को बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मामले को लेकर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. जय प्रकाश साहू का कहना है कि बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. फिलहाल जांच का आश्वाशन देकर परिजनों को घर भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप