ETV Bharat / state

चक दे इंडिया: क्या यूपी हॉकी टीम का सितारा बन पाएंगी ये 16 बेटियां, जानिए

Sports News: मेरठ मंडल की महिला हॉकी टीम का किया गया चयन. 14 बेटियां मेरठ से चुनी गईं और दो गाजियाबाद से.

sports and khel news.
मेरठ मंडल की हॉकी टीम लखनऊ रवाना. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

Updated : 2 hours ago

मेरठः जिले में हॉकी को लेकर मंडलीय महिला टीम का चयन किया गया है. इसमें 16 बेटियों को जगह दी गई है. इन 16 बेटियों में 14 बेटियां मेरठ से और 2 बेटियां गाजियाबाद से हैं. ये टीम लखनऊ में प्रदेशस्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेंगी. इनमें से कई बेटियों के यूपी हॉकी टीम में चुने जाने की उम्मीदे हैं. दावा किया जा रहा कि इस टीम में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकती हैं.

चयनकर्ता टीम के सदस्य प्रदीप चिन्योटी ने बताया कि मेरठ मंडल की टीम का शनिवार को चयन हो गया. 16 खिलाडियों की इस टीम में अकेले मेरठ जिले की 14 बेटियां शामिल हैं. दो खिलाड़ी गाजियाबाद से हैं. 20 नवंबर से प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रही है. इसमें हर मंडल की टीम प्रतिभाग करेगी. मेरठ मंडल की यह टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी. उन्होंने बताया कि इस टीम में चयन के लिए 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. इसमें 16 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन ट्रायल के अवसर पर चयनकर्ता रजनीश कौशल, तजमुल जैदी, संदीप चौधरी, प्रदीप चिन्योटी एंव साक्षी गोदियाल ने खिलाड़ियों का चयन किया.

हॉकी टीम चयनकर्ता प्रदीप चिन्योटी ने दी यह जानकारी. (photo credit: etv bharat)

प्रदीप चिन्योटी ने बताया कि टीम लखनऊ में गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जलवा दिखाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस टीम में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकती हैं. महिला हॉकी टीम की मैनेजर साक्षी गोदियाल ने बताया कि बेटियां बेहतर प्रदर्शन क़र रही हैं. इससे पूर्व में भी हाल ही में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही थीं.

मेरठ मंडल की टीम में ये खिलाड़ी चुनी गईः दीया सैनी , ख़ुशी शर्मा , तुलसी, आस्था शर्मा, दीपांशी,रितिका, साजिया, आन्या, प्रांजल, अक्षरा, इशिका, अपूर्वा रत्नाक़र, पूजा चौहान और ज्योति शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इस टीम की 9 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से सभी को चकित क़र चुकी हैं.



ये भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड के बाद एक्शन में योगी सरकार; लखनऊ के 75 से ज्यादा अस्पतालों को नोटिस, केजीएमयू और सिविल अस्पताल भी इसमें शामिल

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार अयोध्या मंडल की 7000 बेटियों के हाथ कराएगी पीले, अयोध्या समेत 5 जिलों की सूची बनी, जानिए

मेरठः जिले में हॉकी को लेकर मंडलीय महिला टीम का चयन किया गया है. इसमें 16 बेटियों को जगह दी गई है. इन 16 बेटियों में 14 बेटियां मेरठ से और 2 बेटियां गाजियाबाद से हैं. ये टीम लखनऊ में प्रदेशस्तरीय महिला हॉकी टूर्नामेंट में भाग लेंगी. इनमें से कई बेटियों के यूपी हॉकी टीम में चुने जाने की उम्मीदे हैं. दावा किया जा रहा कि इस टीम में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकती हैं.

चयनकर्ता टीम के सदस्य प्रदीप चिन्योटी ने बताया कि मेरठ मंडल की टीम का शनिवार को चयन हो गया. 16 खिलाडियों की इस टीम में अकेले मेरठ जिले की 14 बेटियां शामिल हैं. दो खिलाड़ी गाजियाबाद से हैं. 20 नवंबर से प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होने जा रही है. इसमें हर मंडल की टीम प्रतिभाग करेगी. मेरठ मंडल की यह टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेगी. उन्होंने बताया कि इस टीम में चयन के लिए 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. इसमें 16 प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयन ट्रायल के अवसर पर चयनकर्ता रजनीश कौशल, तजमुल जैदी, संदीप चौधरी, प्रदीप चिन्योटी एंव साक्षी गोदियाल ने खिलाड़ियों का चयन किया.

हॉकी टीम चयनकर्ता प्रदीप चिन्योटी ने दी यह जानकारी. (photo credit: etv bharat)

प्रदीप चिन्योटी ने बताया कि टीम लखनऊ में गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में जलवा दिखाएगी. उन्होंने दावा किया कि इस टीम में कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकती हैं. महिला हॉकी टीम की मैनेजर साक्षी गोदियाल ने बताया कि बेटियां बेहतर प्रदर्शन क़र रही हैं. इससे पूर्व में भी हाल ही में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल रही थीं.

मेरठ मंडल की टीम में ये खिलाड़ी चुनी गईः दीया सैनी , ख़ुशी शर्मा , तुलसी, आस्था शर्मा, दीपांशी,रितिका, साजिया, आन्या, प्रांजल, अक्षरा, इशिका, अपूर्वा रत्नाक़र, पूजा चौहान और ज्योति शामिल हैं. कहा जा रहा है कि इस टीम की 9 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से सभी को चकित क़र चुकी हैं.



ये भी पढ़ेंः झांसी अग्निकांड के बाद एक्शन में योगी सरकार; लखनऊ के 75 से ज्यादा अस्पतालों को नोटिस, केजीएमयू और सिविल अस्पताल भी इसमें शामिल

ये भी पढ़ेंः योगी सरकार अयोध्या मंडल की 7000 बेटियों के हाथ कराएगी पीले, अयोध्या समेत 5 जिलों की सूची बनी, जानिए

Last Updated : 2 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.