सीतापुर : संदना इलाके के एक गांव में शनिवार की देर रात भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया. दंबगों ने कई राउंड फायरिंग भी की. पीट-पीटकर उनकी पत्नी को घायल कर दिया. घटना के दौरान भाजपा नेता घर पर नहीं थे. घर में उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस ने मामले में नामजद सभी 6 आरोपियों को पकड़ लिया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
#Sitapur-थाना संदना के ग्राम बेहड़ा में बीती रात हुई घटना में हवाई फायरिंग से किसी भी व्यक्ति को कोई चोट/खरोंच नही है,अभियोग पंजीकृत कर कुल 06 आरोपियो को हिरासत में लिया गया है,लाइसेन्सी पिस्टल कब्जे में है। @Igrangelucknow
— Sitapur Police (@sitapurpolice) November 17, 2024
प्रकरण में #ASP_South डॉ.प्रवीन रंजन की बाइट-#UPPolice pic.twitter.com/iatZtJZbRH
संदना थाना क्षेत्र में गांव बेहड़ा पड़ता है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी यहां परिवार समेत रहते हैं. इस समय वह बाला जी दर्शन के लिए गए हुए हैं. घर में उनकी पत्नी, मां समेत अन्य लोग हैं. आरोप है कि शनिवार की देर रात कुछ दबंगों ने घर पर हमला बोल दिया. कई राउंड फायरिंग भी की.
उनकी पत्नी को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी पर एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सहित अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने मामले में कई आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने घटना में शामिल गांव जोहरियामऊ निवासी बीरू मिश्रा और उसके बेटे करन और अमन समेत सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन के अनुसार मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया गया था. वहीं महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने फायरिंग किस वजह से की थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : रिटायर्ड अफसर के बेटे ने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से भाई को मारी गोली, हालत गंभीर