ETV Bharat / state

सीतापुर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर फायरिंग, दबंगों ने पत्नी को पीट-पीटकर किया घायल - SITAPUR BJP LEADER HOUSE FIRING

BJP LEADER HOUSE FIRING : बाला जी दर्शन के लिए गए हैं भाजपा नेता. 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 12:46 PM IST

सीतापुर : संदना इलाके के एक गांव में शनिवार की देर रात भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया. दंबगों ने कई राउंड फायरिंग भी की. पीट-पीटकर उनकी पत्नी को घायल कर दिया. घटना के दौरान भाजपा नेता घर पर नहीं थे. घर में उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस ने मामले में नामजद सभी 6 आरोपियों को पकड़ लिया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संदना थाना क्षेत्र में गांव बेहड़ा पड़ता है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी यहां परिवार समेत रहते हैं. इस समय वह बाला जी दर्शन के लिए गए हुए हैं. घर में उनकी पत्नी, मां समेत अन्य लोग हैं. आरोप है कि शनिवार की देर रात कुछ दबंगों ने घर पर हमला बोल दिया. कई राउंड फायरिंग भी की.

उनकी पत्नी को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी पर एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सहित अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने मामले में कई आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने घटना में शामिल गांव जोहरियामऊ निवासी बीरू मिश्रा और उसके बेटे करन और अमन समेत सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन के अनुसार मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया गया था. वहीं महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने फायरिंग किस वजह से की थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड अफसर के बेटे ने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से भाई को मारी गोली, हालत गंभीर

सीतापुर : संदना इलाके के एक गांव में शनिवार की देर रात भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया. दंबगों ने कई राउंड फायरिंग भी की. पीट-पीटकर उनकी पत्नी को घायल कर दिया. घटना के दौरान भाजपा नेता घर पर नहीं थे. घर में उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद थे. पुलिस ने मामले में नामजद सभी 6 आरोपियों को पकड़ लिया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संदना थाना क्षेत्र में गांव बेहड़ा पड़ता है. भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र अवस्थी यहां परिवार समेत रहते हैं. इस समय वह बाला जी दर्शन के लिए गए हुए हैं. घर में उनकी पत्नी, मां समेत अन्य लोग हैं. आरोप है कि शनिवार की देर रात कुछ दबंगों ने घर पर हमला बोल दिया. कई राउंड फायरिंग भी की.

उनकी पत्नी को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी पर एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन सहित अन्य आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने मामले में कई आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने घटना में शामिल गांव जोहरियामऊ निवासी बीरू मिश्रा और उसके बेटे करन और अमन समेत सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एएसपी डॉ. प्रवीण रंजन के अनुसार मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया गया था. वहीं महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने फायरिंग किस वजह से की थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड अफसर के बेटे ने पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से भाई को मारी गोली, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.