हमीरपुरः सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित पंधरी गांव में देर रात एआरटीओ कार्यालय में तैनात एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना पाकर मौका-ए-वारदात से पुलिस ने एक तमंचा और सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में एक अच्छा पिता, पति और बेटा न बन पाने की बात लिखी है.
पुलिस ने बताया कि मनोज द्विवेदी पैलानी रोड पर रहते थे. देर पंधरी गांव स्थित अपने खेत पर गए हुए थे. जब मनोज के काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे तब घर वालों ने उनकी खोज खबर करनी शुरू कर दी. तभी परिजनों को खेत के बीचों-बीच खून से लथपथ मनोज का शव मिला. मृतक के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट और देसी तमंचा बरामद किया. पुलिस ने बताया कि खुदकुशी की वजह मानसिक रूप से परेशान रहना है. युवक की शादी तीन साल पहले हुई थी. इसके बाद से ही युवक मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था.
इसे भी पढ़ें-हमीरपुर: कालिका देवी मंदिर से चोरी हुआ चांदी का छत्र, सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात
सीओ सदर अनुराग सिंह ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट और तमंचा बरामद हुआ है. जिसे कब्जे में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.