ETV Bharat / state

हमीरपुर में आकाशीय बिजली से चरवाहे समेत चार बकरियों की मौत - भरूआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र

हमीरपुर में आकाशीय बिजली से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. घटना के दौरान उसकी चार बकरियों की भी मौत हो गई है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

etv bharat
आकाशीय बिजली से चरवाहे की मौत
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 7:33 PM IST

हमीरपुर: भरूआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम जोरदार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चराने गए चरवाहे की मौत हो गई. इस दौरान घटना में चार बकरियों की भी मौत हो गई. जबकि 4 बकरियां घायल हो गईं. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

बता दें कि भरूआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा बुजुर्ग निवासी सहदेव वर्मा(65) का बकरी पालन का व्यवसाय था. हमेशा की तरह बुधवार को वो गांव के खेतों में बकरी चराने गया था. शाम 5 बजे के करीब अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सहदेव बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: आसमानी आफत से दो दिन में 10 की मौत, किसानों में दहशत

बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी चार बकरियों की भी मौत हो गई. वहीं चार बकरियों के झुलसने की भी खबर है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक बकरियां पालकर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है. बुजुर्ग की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कानूनी लिखापढ़ी में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: भरूआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम जोरदार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बकरी चराने गए चरवाहे की मौत हो गई. इस दौरान घटना में चार बकरियों की भी मौत हो गई. जबकि 4 बकरियां घायल हो गईं. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है.

बता दें कि भरूआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पचखुरा बुजुर्ग निवासी सहदेव वर्मा(65) का बकरी पालन का व्यवसाय था. हमेशा की तरह बुधवार को वो गांव के खेतों में बकरी चराने गया था. शाम 5 बजे के करीब अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए सहदेव बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: आसमानी आफत से दो दिन में 10 की मौत, किसानों में दहशत

बताया जा रहा है कि इस दौरान उसकी चार बकरियों की भी मौत हो गई. वहीं चार बकरियों के झुलसने की भी खबर है. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. मृतक बकरियां पालकर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है. बुजुर्ग की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस कानूनी लिखापढ़ी में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.