हमीरपुर : जनपद में राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में बारात में शामिल होने गए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर एक युवक ने कार को बैक करते समय चढ़ा दी. इससे बुजुर्ग व्यक्ति कार के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में राठ के सरकारी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इस मामले में मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने राठ कोतवाली में आरोपी कार चालक के खिलाफ घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ेंः क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
राठ कोतवाली क्षेत्र के धमना गांव का निवासी 65 वर्षीय लीलाधर पुत्र जमुना प्रसाद जो कि गांव के ही अजय पट्टेदार की बारात में शामिल होने के लिए राठ कोतवाली क्षेत्र के ददरी गांव में गए हुए थे. बुधवार सुबह वह वापस लौटने के लिए वहीं बैठकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान एक युवक वहां आकर कार को बैक करने लगा. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर दो मोटरसाइकिलों को रौंदते हुए बुजुर्ग पर से निकल गई.
इसे भी पढ़ेंः यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा
मृतक के नाती रविंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने कार चालक के विरुद्ध घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. मामले में पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. राठ कोतवाली प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि कार चालक के विरुद्ध मामला लिखा जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप