हमीरपुर: जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के कलाम सभागार में एक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. बैठक के दौरान डीएम ने सिंगल यूज प्लास्टिक अभियान पर भी चर्जा की.
डीएम ने की आधिकारिक बैठक
बैठक में डीएम ने कहा कि नगर पालिका व नगर पंचायत की ओर से अभियान चलाकर प्लास्टिक को जिले में पूरी तरह से बैन किया जाय. साथ ही प्लास्टिक का विक्रय करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि आबकारी विभाग नकली व ओवररेट बिकने वाली शराब पर प्रवर्तनीय कार्रवाई व छापेमारी करे.
वाणिज्य कर विभाग की ओर से व्यापारियों का अधिक से अधिक पंजीकरण बढ़ाया जाए, तथा ऋण माफी योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए. उन्होंने कहा कि स्टांप एवं पंजीयन विभाग की ओर से वसूली में प्रगति लाई जाए. बिजली विभाग की वसूली में लक्ष्य के अनुसार प्रगति लाई जाए तथा निर्धारित रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
शहर की हो बेहतर सफाई
जिला अधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में खेतों से मिट्टी का अवैध खनन नहीं होना चाहिए. बरसात के दृष्टिगत जलभराव की समस्या न हो, इसके लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में नालों आदि की अभियान चलाकर बेहतर साफ-सफाई कराई जाए. राजस्व कार्यों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि पांच वर्ष से पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए.
संबंधित विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम सदर राजेश कुमार, अशोक कुमार यादव राठ, अजीत परेश मौदहा एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.