हमीरपुर: दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग, उपकरण आदि उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को राठ विकासखंड के ब्लॉक परिसर में दिव्यांग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. एलिम्को और कॉमन सर्विस सेंटर की संयुक्त पहल के तहत आयोजित किए गए इस दिव्यांग परीक्षण शिविर में 105 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया.
परीक्षण शिविर में एलिम्को ने निभाई जिम्मेदारी
एलिम्को के विपणन अधिकारी विनय मौर्य ने बताया कि एलिम्को ने कॉमन सर्विस सेंटर के सहयोग से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में दिव्यांगजनों के पंजीकरण के लिए भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के साथ भागीदारी की है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन अपने निकटतम सीएससी सेंटर पर जाकर सहायक उपकरणों के लिए नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं.
विनय मौर्य ने बताया कि परीक्षण शिविर में 105 दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया है. परीक्षण के आधार पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, सेंसर स्टिक, स्मार्ट फोन इत्यादि उपकरण नि:शुल्क दिए जाएंगे.
सीएससी के माध्यम से कराना होगा रजिस्ट्रेशन
विपणन अधिकारी ने बताया कि सांसद निधि की ओर से भी दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए जाते हैं. इसके लिए भी सीएससी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा. सीएससी के जिला प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि इस योजना में पहले दिव्यांगजन विभाग द्वारा 46,000 रुपये से ज्यादा का आय प्रमाण पत्र मान्य नहीं होता था, लेकिन इस योजना में अगर किसी की साल भर की आमदनी 1,80,000 रुपए तक की भी है तो भी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है. इसके लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है.
इसे भी पढे़ं- हमीरपुर में तांत्रिक सहित चार गिरफ्तार, मंदिर में कर रहा था तंत्र क्रिया