हमीरपुर: लंबे अरसे से अधर में लटकी जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट की शुरुआत जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में हो जाएगी. 10 बेडों वाली डायलिसिस के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. इस यूनिट में एक साथ चार लोगों की डायलिसिस की जा सकेगी और इस सुविधा का लाभ मरीजों को मात्र एक रुपए के पर्चे पर मिलेगा. लंबे अरसे से डायलिसिस यूनिट के संचालन को लेकर ठप पड़ी प्रक्रिया पर "ईटीवी भारत" ने खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और डायलिसिस यूनिट के संचालन को लेकर तेजी दिखाई.
इसे भी पढ़ें - हमीरपुर: जिला अस्पताल में नहीं शुरू हो सकी डायलिसिस यूनिट, भटक रहे मरीज
हेरिटेज कंपनी द्वारा डायलिसिस यूनिट में दो लीड टेक्नीशियन, चार जूनियर टेक्नीशियन, दो नर्सिंग स्टाफ व दो हाउसकीपिंग स्टाफ की तैनाती की जाएगी. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि डायलिसिस यूनिट के इंस्टॉलेशन का काम अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि 27 या 28 जनवरी में किसी भी दिन इस सुविधा की शुरुआत कर दी जाएगी.