हमीरपुर: जिला अस्पताल में मंगलवार को डायलिसिस यूनिट की शुरुआत हो गई. मरीजों को यह सुविधा एक रुपए के साधरण पर्चे पर मिलेगी. डायलिसिस यूनिट की शुरुआत करने पहुंचे सदर विधायक युवराज सिंह और राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने इस सुविधा को मील का पत्थर बताया. फिलहाल यह सुविधा अभी छह बेडों पर उपलब्ध है. इसके जरिए एक दिन में 18 लोगों की डायलिसिस की जा सकेगी.
जिला अस्पताल में संचालित हुआ डायलिसिस यूनिट
राठ विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट की शुरुआत के बाद मरीजों को बहुत लाभ मिलेगा. ऐसे मरीज, जो डायलिसिस के लिए दूसरे शहरों में जाते थे, उन्हें अब यह सुविधा अपने जिले में मिलेगी. इससे मरीजों के साथ-साथ तीमारदारों को भी बहुत सहूलियत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और हेरिटेज हॉस्पिटल्स लिमिटेड की ओर से पीपीपी मॉडल पर संचालित इस यूनिट में 1 दिन में 30 मरीजों की डायलिसिस की जा सकती है, लेकिन फिलहाल 10 बेडों वाली इस डायलिसिस यूनिट के 6 बेड ही संचालित किए गए हैं. इनके जरिए 1 दिन में 18 मरीजों की डायलिसिस की जा सकती है.
मरीजों को मिलेगी राहत
बता दें, हेरिटेज हॉस्पिटल्स लिमिटेड की ओर से संचालित इस डायलिसिस यूनिट का काम लंबे समय से अधर में लटका हुआ था, लेकिन यूनिट के संचालित हो जाने से मरीजों को राहत जरूर मिलेगी. डायलिसिस यूनिट के शुभारंभ के मौके पर सीएमओ आरके सचान और जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएन गोयल समेत तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें- प्रोफेसर डॉ. डेंजिल जॉन गोडिन ने संजो कर रखे हैं बेशकीमती 'डाक टिकट'