ETV Bharat / state

युवक की हत्या कर फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी हमीरपुर पुलिस

यूपी के हमीरपुर में कुरारा थाना क्षेत्र में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है.

युवक की हत्या कर फेंका शव
युवक की हत्या कर फेंका शव
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 6:38 PM IST

हमीरपुरः जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव के पास मंगलवार को सड़क के नीचे खड्ड में युवक का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि घटनास्थल से 150 मीटर दूर तालाब किनारे ट्रैक्टर खड़ा मिला जोकि हत्या की वारदात की ओर इशारा कर रहा है. मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटनास्थल से 150 मीटर दूर मिला ट्रैक्टर
जानकारी के मुताबिक कुरारा-बेरी मार्ग में रिठारी गांव के पास डिमुहा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक लखनलाल यादव (25) पुत्र पोखर यादव का शव मंगलवार को सड़क किनारे खड्ड में पड़ा मिला. मृतक के भाई लक्ष्मण यादव ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे के आसपास भाई से मोबाइल फोन से बात हुई थी. उस समय वह कुरारा में था और मनकी गांव में मौरंग डालने जा रहा था. उन्होंने बताया कि लखनलाल ने कहा था कि वह रातभर कुरारा में ही रुकेगा. लक्ष्मण ने बताया कि भाई के दोनों जूते और 5500 रुपये सड़क किनारे निकले रखे थे. इसके अलावा बिना चालक के ट्रैक्टर घटनास्थल से 150 मीटर दूर चला गया और मंदिर से जा टकराया. वहीं उसका मोबाइल फोन भी नहीं मिला है. इससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है.

तीन भाइयों में सबसे छोटा था लखनलाल
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी नहीं हुई थी. बताया जा रहा है मृतक के ऊपर भी थाने में केस दर्ज हैं. हत्या की आशंका को लेकर पुलिस तथा डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर एक घंटे तक जांच की. फिलहाल कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. मृतक के बड़े भाई लक्ष्मण यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्यता तो दुर्घटना प्रतीत हो रही है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. जिसपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

हमीरपुरः जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी गांव के पास मंगलवार को सड़क के नीचे खड्ड में युवक का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई. राहगीरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि घटनास्थल से 150 मीटर दूर तालाब किनारे ट्रैक्टर खड़ा मिला जोकि हत्या की वारदात की ओर इशारा कर रहा है. मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

घटनास्थल से 150 मीटर दूर मिला ट्रैक्टर
जानकारी के मुताबिक कुरारा-बेरी मार्ग में रिठारी गांव के पास डिमुहा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक लखनलाल यादव (25) पुत्र पोखर यादव का शव मंगलवार को सड़क किनारे खड्ड में पड़ा मिला. मृतक के भाई लक्ष्मण यादव ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे के आसपास भाई से मोबाइल फोन से बात हुई थी. उस समय वह कुरारा में था और मनकी गांव में मौरंग डालने जा रहा था. उन्होंने बताया कि लखनलाल ने कहा था कि वह रातभर कुरारा में ही रुकेगा. लक्ष्मण ने बताया कि भाई के दोनों जूते और 5500 रुपये सड़क किनारे निकले रखे थे. इसके अलावा बिना चालक के ट्रैक्टर घटनास्थल से 150 मीटर दूर चला गया और मंदिर से जा टकराया. वहीं उसका मोबाइल फोन भी नहीं मिला है. इससे प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है.

तीन भाइयों में सबसे छोटा था लखनलाल
मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी शादी नहीं हुई थी. बताया जा रहा है मृतक के ऊपर भी थाने में केस दर्ज हैं. हत्या की आशंका को लेकर पुलिस तथा डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल पर एक घंटे तक जांच की. फिलहाल कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. मृतक के बड़े भाई लक्ष्मण यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृश्यता तो दुर्घटना प्रतीत हो रही है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. जिसपर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.