हमीरपुर: साइबर ठगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल हैक कर उसके खाते से तीन बार में एक लाख पांच हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित ने जलालपुर पुलिस सहित साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर में शिकायत दर्ज कराई है.
जलालपुर थाना क्षेत्र के धौहल बुजुर्ग गांव के रहने वाला मुकेश यादव ने पुलिस को बताया कि स्टेट बैंक आफ इंडिया (State bank of india) में उसका खाता है. वह अपने मोबाइल में फोन पे का इस्तेमाल करता है. उसने बताया कि उसने फोन पे से 2,000 रुपये मुरलीधर निवासी पारा खेरा कोतवाली राठ के कहने पर दीपक गुप्ता को गुरुवार के दिन ट्रांसफर किये थे.
मगर दीपक गुप्ता के अनुसार रुपये खाते में नहीं पहुंचे, जिसके बाद मुरलीधर शुक्रवार के दिन पुनः मुकेश यादव के पास पहुंचा और कहा कि पैसा खाता में नहीं पहुंचे हैं.
मुरलीधर ने दीपक गुप्ता से पीड़ित मुकेश यादव की बात कराई और मुकेश को एक स्क्रीनशॉट मैसेज सेंड किया. इसके साथ कहा कि आप स्टेट बैंक के टोल फ्री नंबर पर काल करो, आपका दो हजार वापस आ जायेगा. काल करने के बाद काल उठाने वाले शक्स ने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ है.
उसने कहा कि ऐनिडेस्क एप डॉउन लोड कराया और मुकेश का मोबाइल उस ऐप्स के जरिये हैक कर लिया. मुकेश के मना करने के बाद उसने कहा कि ऐसा करने से आपके 2,000 रुपये वापस आ जाएंगे. थोड़ी देर बाद मैसेज आया की मुकेश के खाता से तीन बार में एक लाख चार हजार आठ सौ चौतीस रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं.
पहली बार में पेटीएम से 82,849 व दूसरी बार में फोन पे से 17,986 व तीसरी बार में एटीएम से 4999 रुपये ट्रांसफर कर लिए. पैसा कटते ही मुकेश के मोबाइल में पैसा कटने का संदेश आया, जिसके बाद तो मुकेश भौचक्का रह गया.
इसे भी पढ़ेंः सावधान! इस जिले में हर दिन 5 लोगों के एकाउंट खाली कर रहे साइबर ठग, ऐसे बचें
थाना प्रभारी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. साथ ही बैंक से डिटेल्स निकलवाने को कहा है और कार्रवाई की बात कही है.
वहीं, मुकेश ने तत्काल साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर शिकायत कर खाते से पैसा निकालने पर रोक लगाने की अपील की है. मुरलीधर ने बताया कि वह रामलीला में अभिनय करता है. वह कटेहरी गांव में चल रहे रामलीला में अभिनय करने आया था लेकिन 45 दिन बाद उसकी कार का बीमा समाप्त होने वाला था, जिसके चलते राठ के दीपक गुप्ता से बीमा करने के लिए उसके खाते में दो हजार रुपये डाले गए जब खाता में पैसे नहीं पहुंचे तो शुक्रवार के दिन मुकेश के पास गया और बताया कि पैसे नहीं पहुंचे.
दीपक के कहने पर उसने मुकेश को एक नंबर दिया, जिससे बात करने के बाद उन्होंने मोबाइल हैक कर पैसा निकाल लिये. वहीं, पुलिस क्षेत्राधिकारी सरीला ने बताया कि साइबर सेल का मामला है. शिकायत मिलने पर साइबर सेल को ट्रांसफर किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप