ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

हमीरपुर जिला अस्पताल (Hamirpur District Hospital ) में चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा है. यहां एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 1:50 PM IST



हमीरपुर: जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि सीएचसी से हमीरपुर जिला अस्पताल रेपर की गई एक गर्भवती महिला की गुरुवार की सुबह चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही परिजनों ने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.


इलाज में लापरवाही से गर्भवती की मौत
जनपद के मौदहा कस्बा निवासी शाहीन (23) पत्नी मुहम्मद मुशर्रफ बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया था. यहां देर रात चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में लापरवाही की वजह से शाहीन को समय से इलाज नहीं मिला. जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर होती चली गई. सुबह शाहीन की चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.


सीएमओ से कार्रवाई की मांग
मृतका शाहीन की मां रेहाना बेगम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों द्वारा लापरवाही की गई. यहां अस्पताल में ड्रिप लगाकर इंजेक्शन लगाए गए थे. इसकी वजह से उसकी बेटी की हालत और गंभीर हो गई थी. रात में अस्पताल के स्टॉफ से शिकायत के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से सुबह होते-होते उसकी बेटी की मौत हो गई. उन्होंने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

चिकित्सकों ने कहा नहीं हुई लापरवाही
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम नोमानी ने बताया कि एक गर्भवती महिला शाहीन को गंभीर हालत में परिजनों ने भर्ती कराया था. अस्पताल में डॉ. प्रतिक्षा सिंह द्वारा उसका चेकअप किया गया था. ब्लड प्रेशर हाई होने की वजह से उसे झटके आ रहे थे. परिजनों को कानपुर ले जाने की सलाह दी गई थी. लेकिन परिजनों ने यहीं प्रसव कराए जाने की बात कही. इसके बाद भी अस्पताल के स्टॉफ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इलाज किया जा रहा था. लेकिन गर्भवती महिला की मौत हो गई. अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती गई है.

यह भी पढ़ें- पथरी का ऑपरेशन कराने के बाद महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

यह भी पढ़ें- हरदोई में अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत



हमीरपुर: जनपद के जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है. आरोप है कि सीएचसी से हमीरपुर जिला अस्पताल रेपर की गई एक गर्भवती महिला की गुरुवार की सुबह चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इसके साथ ही परिजनों ने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.


इलाज में लापरवाही से गर्भवती की मौत
जनपद के मौदहा कस्बा निवासी शाहीन (23) पत्नी मुहम्मद मुशर्रफ बुधवार की शाम प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजनों ने मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया था. यहां देर रात चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में लापरवाही की वजह से शाहीन को समय से इलाज नहीं मिला. जिसकी वजह से उनकी हालत गंभीर होती चली गई. सुबह शाहीन की चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.


सीएमओ से कार्रवाई की मांग
मृतका शाहीन की मां रेहाना बेगम ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों द्वारा लापरवाही की गई. यहां अस्पताल में ड्रिप लगाकर इंजेक्शन लगाए गए थे. इसकी वजह से उसकी बेटी की हालत और गंभीर हो गई थी. रात में अस्पताल के स्टॉफ से शिकायत के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से सुबह होते-होते उसकी बेटी की मौत हो गई. उन्होंने सीएमओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.

चिकित्सकों ने कहा नहीं हुई लापरवाही
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. फौजिया अंजुम नोमानी ने बताया कि एक गर्भवती महिला शाहीन को गंभीर हालत में परिजनों ने भर्ती कराया था. अस्पताल में डॉ. प्रतिक्षा सिंह द्वारा उसका चेकअप किया गया था. ब्लड प्रेशर हाई होने की वजह से उसे झटके आ रहे थे. परिजनों को कानपुर ले जाने की सलाह दी गई थी. लेकिन परिजनों ने यहीं प्रसव कराए जाने की बात कही. इसके बाद भी अस्पताल के स्टॉफ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इलाज किया जा रहा था. लेकिन गर्भवती महिला की मौत हो गई. अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरती गई है.

यह भी पढ़ें- पथरी का ऑपरेशन कराने के बाद महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

यह भी पढ़ें- हरदोई में अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.