हमीरपुर: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में पानी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था. पुलिस कार्रवाई से आहत एक युवती यमुना नदी में कूद गई. नदी में कूदने से पहले युवती ने एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवती ने पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर आत्महत्या करने की बात कह रही है. इस मामले में हमीरपुर एसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. वहीं, युवती की नदी में तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी निवासी संतोष सोनकर और इम्तियाज खान के परिवारों के बीच शुक्रवार की शाम पानी भरने को लेकर विवाद हुआ था. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. इस मारपीट में इम्तियाज की पत्नी नेहा उर्फ कल्लो घायल हो गई. कल्लो की तहरीर पर कोतवाली में संतोष, उनकी पत्नी उर्मिला, पुत्री राधिका और पुत्र संदीप के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज हुआ था. पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई करते हुए संतोष के परिवार को परेशान किया जाने लगा. इस दौरान इम्तियाज के घर के लड़कों द्वारा राधिका और उसकी बहन को मारपीट कर घायल कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार की शाम राधिका घर से निकलकर यमुना नदी पर बने पुल पर पहुंच गई. जहां नदी में कूदने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, जो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में राधिका रोते हुए कह रही है कि 'उन्हें और उनकी बहन को दबंग लड़कों द्वारा मारा पीटा गया. उसकी मम्मी घर में बेहोश पड़ी हैं. साथ ही पुलिस भी परेशान कर रही है. इसीलिए वह आत्महत्या कर रही है'. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद राधिका ने यमुना नदी की तेज धारा में पुल से छलांग लगा दी. वहीं, उसकी बहन को राहगीरों ने नदी में कूदने से बचा लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय गोताखोरों और नाविकों की मदद से यमुना नदी कूदी राधिका की तलाश में जुट गई. 72 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवती का कहीं पता नहीं चला है.
एसपी दीप्ती शर्मा ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. इस मामले में चौकी इंचार्ज मनोज पांडे और बीट इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले की जांच एएसपी द्वारा की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- विधवा मां का दूसरे युवक से शादी करना बेटे को गुजरा नागवार, गोली मारकर कर दी हत्या