हमीरपुर: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के बीच जिले के मौदहा कस्बे के दो युवकों ने फिलिस्तीन के समर्थन (Support of Palestine) में इंस्टाग्राम पर पोस्ट (Instagram Post) लिख दी. पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. वहीं, पुलिस ने शांति भंग की आशंका के मद्देनजर क्षेत्र में मार्च भी किया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-10-2023/19762846_tkk.jpg)
मौदहा कोतवाली में तैनात दारोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया कि कस्बे के हैदरिया मुहल्ला निवासी आतिफ चौधरी द्वारा एक इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट बनाया गया. इसकी प्रोफाइल फोटो मे आई स्टैंड विथ फिलिस्तीन लिखा गया. इस अकाउंट से आठ अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टें की गईं.
12 अक्टूबर को सुहेल अंसारी नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेट्स में भी इसी प्रकार के मैसेजों का प्रचार-प्रसार किया गया. आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. इसकी वजह से कस्बे का धार्मिक, सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की गई. इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों में आक्रोश है. शांतिभंग की संभावना के चलते पुलिस ने इस प्रकरण में आतिफ चौधरी और सुहेल सिद्दीकी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं, जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने रबर बुलेट गन, आंसू गैस के गोले, एंटी राइट टीयर गैस गन आदि के साथ पूर्वाभ्यास किया गया. इसका मकसद किसी भी विषम परिस्थिति से निपटना है.