हमीरपुर: जिले के स्टेडियम में रविवार के दिन विशाल कोविड कैंप लगेगा. कैंप में अधिक से अधिक नागरिकों के प्रतिभाग के लिए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है. जिनका भी कोविड टीकाकरण (Corona Vaccination) किसी कारणवश नहीं हो पाया है वे अधिक से अधिक संख्या में मुख्यालय स्थित स्टेडियम पहुंचकर टीकाकरण कराएं. स्टेडियम के कैंप में कोवैक्सीन तथा कोवीशील्ड दोनों प्रकार की वैक्सीन 15 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज लगाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- यूपी में कोराना की रफ्तार और तेज, लखनऊ टॉप पर पहुंचा...पढ़िए पूरी खबर
इस कोविड टीकाकरण कैंप में 15 से 18 वर्ष आयु के श्रेणी के लोगों, सामान्य व्यक्तियों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए जाएंगे. इनके लिए व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. कोविड 19 वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज दूसरी डोज के 9 माह या 39 सप्ताह बाद लगाई जाती है. बूस्टर डोज फ्रंटलाइन वर्कर तथा वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जाएगी.
वर्तमान में बढ़ रहे कोविड 19 संक्रमण को लेकर कोरोना से बचने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है. अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने वाले सभी विभागों के सर्वश्रेष्ठ 10 कर्मचारियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप