हमीरपुर: जिले सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अनोखा नजारा देखने को मिला. लोगों ने शहर की गलियों से गुजर रहे पुलिसकर्मियों पर अपनी छतों से फूलों की वर्षा की. इसी के साथ स्थानीय लोगों ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए उन्हें फूलों की माला पहनाकर, उनका मनोबल बढ़ाया.
सदर कोतवाली क्षेत्र के रमेड़ी और सुभाष बाजार मोहल्ला में पुलिस ने लागू लॉकडाउन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मार्च निकाला. जिससे कि लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए जागरूक कर सकें और उन्हें घरों में ही रहने की हिदायत दी, जिससे कि वह इस संक्रमण से बच सकें.
इसे भी पढ़ें- यूपी की आधी आबादी को मिला राशन, 14 मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे कोरोना टेस्टिंग लैब
इस दौरान जैसे ही पुलिस का मार्च सुभाष बाजार से गुजरा, स्थानीय लोग पुलिस वालों पर फूलों की वर्षा करने लगे. साथ ही सीओ सदर अनुराग सिंह का माला पहनाकर उनका स्वागत किया.