हमीरपुर: जनपद के रोडवेज बस डिपो का गंदगी से बुरा हाल है. शौचालय गंदगी से पटे पड़े हैं और यात्रियों के लिए टीन शेड तक की व्यवस्था नहीं है. अव्यवस्था का आलम यह है कि यहां महिला शौचालय का दरवाजा महीनों से टूटा पड़ा है, लेकिन उसकी भी सुध लेने वाला कोई नहीं है. शुद्ध पेयजल के लिए लगा आरओ प्यूरिफायर महीनों से खराब पड़ा है, जिसकी वजह से यात्री दूषित पानी पीने को मजबूर हैं.
गंदगी का अंबार बना हमीरपुर बस डिपो-
- बस के लिए डिपो पर घंटों इंतजार करना पड़ता है.
- बस डिपो में यात्रियों के रुकने के लिए टीन शेड तक की व्यवस्था नहीं है.
- सीमा नाम की यात्री का कहना है कि महिला शौचालय में दरवाजा नहीं है, जिसकी वजह से महिलाओं को बहुत परेशानी होती है.
- मोहम्मद उस्मान नाम के यात्री का कहना है कि बस डिपो पर चारों तरफ गंदगी का अंबार है, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- डिपो पर फैली अव्यवस्था को लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल किया जाता है तब वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर देते हैं.