ETV Bharat / state

हमीरपुर: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ - सुमेरपुर विकास खण्ड में बवाल

हमीरपुर जिले के ब्लॉक प्रमुख पद के लिए मतदान के दौरान बवाल हो गया. यहां के सुमेरपुर विकास खण्ड में मतदान के लिए बीडीसी सदस्य जा रहे थे. तभी सपा और भाजपा समर्थकों में लाठियां चल गईं. इस दौरान गाडियां भी तोड़ी गईं. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े.
ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े.
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 4:00 PM IST

हमीरपुर: 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार यानी आज मतदान हो रहा है. शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. पंचायत चुनाव के नामांकन से शुरू हुआ हिंसा, मारपीट का दौर अभी थमा नहीं है. सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चल रही खींचतान शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान आपसी झड़प तक पहुंच गई. हमीरपुर में चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले. इस दौरान दोनों पक्षों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. मामला बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को शांत कराया.

जिले के सुमेरपुर विकासखंड परिसर में मतदान शुरू होते ही सबसे पहले भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूजा सिंह 11 बीडीसी सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंची. इसी दौरान सपा समर्थित प्रत्याशी जयनरायन सिंह यादव अपने समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ मतदान करने जा रहे थे. तभी हाईवे पर श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के पास मौजूद भाजपा समर्थकों से सपा समर्थकों की झड़प हो गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें सपा प्रत्याशी की स्कॉर्पियो और भाजपा समर्थक की कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा सपा प्रत्याशी जयनरायन और उनके बीडीसी भाई राजनारायन को भी चोटें आईं हैं. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष शांत हो गए. सपा समर्थकों को जहां तपोभूमि के पास रोक दिया गया, वहीं भाजपा समर्थक गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने डटे रहे. इसके साथ ही सपा प्रत्याशी और उनके भाई को मतदान परिसर में प्रवेश कराया गया. हालांकि अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े.

इसे भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव मतदान: इटावा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस पर पथराव Live Update

ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर सुमेरपुर का चुनाव सबसे अधिक संवेदनशील है. यहां चुनाव को लेकर शुक्रवार रात से सरगर्मियां तेज हैं. शुक्रवार रात जालौन के एट थानाक्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय में रुके सपा प्रत्याशी जयनारायन सिंह यादव के समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ मारपीट की गई थी. साथ ही चार सदस्यों को भी मौके से उठा लिया गया था. इसके बाद शेष सदस्यों और प्रत्याशी को थाने में बैठाए रखा गया. शनिवार सुबह सभी को वहां से छोड़ दिया गया.

हमीरपुर: 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए शनिवार यानी आज मतदान हो रहा है. शुक्रवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. पंचायत चुनाव के नामांकन से शुरू हुआ हिंसा, मारपीट का दौर अभी थमा नहीं है. सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चल रही खींचतान शनिवार को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हो रहे चुनाव के दौरान आपसी झड़प तक पहुंच गई. हमीरपुर में चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे भी चले. इस दौरान दोनों पक्षों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. मामला बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को शांत कराया.

जिले के सुमेरपुर विकासखंड परिसर में मतदान शुरू होते ही सबसे पहले भाजपा समर्थित प्रत्याशी पूजा सिंह 11 बीडीसी सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंची. इसी दौरान सपा समर्थित प्रत्याशी जयनरायन सिंह यादव अपने समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ मतदान करने जा रहे थे. तभी हाईवे पर श्री गायत्री विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के पास मौजूद भाजपा समर्थकों से सपा समर्थकों की झड़प हो गई. कुछ ही देर में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें सपा प्रत्याशी की स्कॉर्पियो और भाजपा समर्थक की कार क्षतिग्रस्त हो गई. इसके अलावा सपा प्रत्याशी जयनरायन और उनके बीडीसी भाई राजनारायन को भी चोटें आईं हैं. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष शांत हो गए. सपा समर्थकों को जहां तपोभूमि के पास रोक दिया गया, वहीं भाजपा समर्थक गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सामने डटे रहे. इसके साथ ही सपा प्रत्याशी और उनके भाई को मतदान परिसर में प्रवेश कराया गया. हालांकि अभी भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े.

इसे भी पढ़ें- ब्लॉक प्रमुख चुनाव मतदान: इटावा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पुलिस पर पथराव Live Update

ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर सुमेरपुर का चुनाव सबसे अधिक संवेदनशील है. यहां चुनाव को लेकर शुक्रवार रात से सरगर्मियां तेज हैं. शुक्रवार रात जालौन के एट थानाक्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय में रुके सपा प्रत्याशी जयनारायन सिंह यादव के समर्थक बीडीसी सदस्यों के साथ मारपीट की गई थी. साथ ही चार सदस्यों को भी मौके से उठा लिया गया था. इसके बाद शेष सदस्यों और प्रत्याशी को थाने में बैठाए रखा गया. शनिवार सुबह सभी को वहां से छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.