ETV Bharat / state

अपहरण के भय से मामा के यहां रह रहे भांजे की तालाब में डूबकर मौत - Child died by drowning in pond

हमीरपुर में मामा के यहां पढ़ाई कर रहे कक्षा 5 के एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. बच्चे की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया.

अपहरण
अपहरण
author img

By

Published : May 1, 2023, 9:33 PM IST

हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे बच्चे के पिता शव लेकर घर चले गए. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी.

भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में कबरई निवासी नरेश प्रजापति का पुत्र अनुज प्रजापति (12) अपहरण के भय से अपने मामा मूलचंद्र प्रजापति के यहां रह रहा था. मामा ने उसका गांव के ही स्कूल में कक्षा 5 में दाखिला कराया था. मामा ने बताया कि 2 माह पूर्व अनुज और उसके चचेरे भाई अंशुल (10) को बदमाश एक वाहन से अपहरण करके लिए जा रहे थे. खन्ना टोल प्लाजा में पुलिस के भय से अपहरणकर्ता उन्हें छोड़कर भाग खड़े हुए थे.

इस घटना से भयभीत अनुज के माता पिता ने उसे यहां भेज दिया था. परिजनों ने बताया कि अनुज के नाना-नानी गांव के बाहर नलकूप में रहते हैं. सोमवार की दोपहर अनुज मामा की पुत्री आरुषि के साथ उन्हें भोजन देने गया था. भोजन देने के बाद दोनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान अनुज शौच के बहाने तालाब के पास रुक गया. साथ ही अपनी ममेरी बहन को घर भेज दिया. इसके बाद वह तालाब में नहाने कूद गया. गहराई में चले जाने से उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई. आसपास के लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला. सूचना पर बच्चे के पिता कबरई से ग्राम इंगोहटा पहुंच गए.

सुमेरपुर थाना प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे के पिता शव लेकर घर चले गए हैं. परिजनों की तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी.

यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, मकान निर्माण के लिए बनाया गया था गढ्डा

हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को तालाब में डूबने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत की सूचना पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे बच्चे के पिता शव लेकर घर चले गए. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी.

भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इंगोहटा में कबरई निवासी नरेश प्रजापति का पुत्र अनुज प्रजापति (12) अपहरण के भय से अपने मामा मूलचंद्र प्रजापति के यहां रह रहा था. मामा ने उसका गांव के ही स्कूल में कक्षा 5 में दाखिला कराया था. मामा ने बताया कि 2 माह पूर्व अनुज और उसके चचेरे भाई अंशुल (10) को बदमाश एक वाहन से अपहरण करके लिए जा रहे थे. खन्ना टोल प्लाजा में पुलिस के भय से अपहरणकर्ता उन्हें छोड़कर भाग खड़े हुए थे.

इस घटना से भयभीत अनुज के माता पिता ने उसे यहां भेज दिया था. परिजनों ने बताया कि अनुज के नाना-नानी गांव के बाहर नलकूप में रहते हैं. सोमवार की दोपहर अनुज मामा की पुत्री आरुषि के साथ उन्हें भोजन देने गया था. भोजन देने के बाद दोनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान अनुज शौच के बहाने तालाब के पास रुक गया. साथ ही अपनी ममेरी बहन को घर भेज दिया. इसके बाद वह तालाब में नहाने कूद गया. गहराई में चले जाने से उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई. आसपास के लोगों ने उसे तालाब से बाहर निकाला. सूचना पर बच्चे के पिता कबरई से ग्राम इंगोहटा पहुंच गए.

सुमेरपुर थाना प्रभारी राम आसरे सरोज ने बताया कि क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे के पिता शव लेकर घर चले गए हैं. परिजनों की तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल की जाएगी.

यह भी पढ़ें- खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिरने से दो बच्चों की मौत, मकान निर्माण के लिए बनाया गया था गढ्डा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.