ETV Bharat / state

हमीरपुर: अंबेडकर की मूर्ति चोरी पर मचा बवाल, पुलिस से तीखी नोकझोंक - हमीरपुर न्यूज टुडे

etv bharat
अंबेडकर मूर्ति चोरी पर बवाल
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 1:16 PM IST

08:18 April 14

अराजक तत्वों ने चोरी की अंबेडकर की मूर्ति

अंबेडकर मूर्ति चोरी पर बवाल

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे के पशु बाजार के निकट त्रिवेणी मैदान में दलित समाज अंबेडकर जयंती मनाने के लिए बुधवार की रात बाबा साहब की मूर्ति लगाकर पूजा अर्चना कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान किसी व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने वहां एकत्र महिलाओं व पुरुषों के साथ अभद्रता की और बाबा साहब की मूर्ति को उठाकर ले गए. लोगों का कहना है कि मूर्ति उठाते वक्त ही क्षतिग्रस्त हो गई. मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर आक्रोशित दलित समाज ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जो अभी भी जारी है. रात में आए अधिकारियों ने लोगों को मनाने समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जाम नहीं खोला है.

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती धूमधाम के साथ हर वर्ष मनाई जाती है और इस अवसर पर दलित समाज द्वारा जुलूस भी निकाला जाता है. इसी के तहत बाबा साहेब की जयंती मनाने के लिए बुधवार की रात कस्बे के पशु बाजार के पास त्रिवेणी मैदान पर लोग एकत्र हुए और मूर्ति स्थापना के लिए बनाए गए चबूतरे में स्थापित कर उसका पूजन अर्चन कर रहे थे. तभी कस्बे के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन होने का दावा कर पुलिस से शिकायत की, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूजा अर्चन कर रहे दलित समाज के लोगों को खदेड़ दिया और चबूतरे पर रखी बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति को लोडर में रखकर ले गए.

यह भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti 2022 : एमपी का एकलौता तीर्थ, जहां अस्थि कलश के समक्ष होती है सामाजिक उत्थान की प्रार्थना

लोगों का आरोप है कि इस दौरान मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने पशु बाजार के सामने हाईवे पर रात 2:30 जाम लगा दिया, जो अभी भी जारी है. जाम की सूचना मिलने पर सीओ सदर विवेक यादव अन्य अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति वापस कर स्थापना करने के बाद ही जाम खोलने की बात पर अड़े हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

08:18 April 14

अराजक तत्वों ने चोरी की अंबेडकर की मूर्ति

अंबेडकर मूर्ति चोरी पर बवाल

हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे के पशु बाजार के निकट त्रिवेणी मैदान में दलित समाज अंबेडकर जयंती मनाने के लिए बुधवार की रात बाबा साहब की मूर्ति लगाकर पूजा अर्चना कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान किसी व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने वहां एकत्र महिलाओं व पुरुषों के साथ अभद्रता की और बाबा साहब की मूर्ति को उठाकर ले गए. लोगों का कहना है कि मूर्ति उठाते वक्त ही क्षतिग्रस्त हो गई. मूर्ति क्षतिग्रस्त होने पर आक्रोशित दलित समाज ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जो अभी भी जारी है. रात में आए अधिकारियों ने लोगों को मनाने समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जाम नहीं खोला है.

14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती धूमधाम के साथ हर वर्ष मनाई जाती है और इस अवसर पर दलित समाज द्वारा जुलूस भी निकाला जाता है. इसी के तहत बाबा साहेब की जयंती मनाने के लिए बुधवार की रात कस्बे के पशु बाजार के पास त्रिवेणी मैदान पर लोग एकत्र हुए और मूर्ति स्थापना के लिए बनाए गए चबूतरे में स्थापित कर उसका पूजन अर्चन कर रहे थे. तभी कस्बे के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन होने का दावा कर पुलिस से शिकायत की, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूजा अर्चन कर रहे दलित समाज के लोगों को खदेड़ दिया और चबूतरे पर रखी बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति को लोडर में रखकर ले गए.

यह भी पढ़ें: Ambedkar Jayanti 2022 : एमपी का एकलौता तीर्थ, जहां अस्थि कलश के समक्ष होती है सामाजिक उत्थान की प्रार्थना

लोगों का आरोप है कि इस दौरान मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने पशु बाजार के सामने हाईवे पर रात 2:30 जाम लगा दिया, जो अभी भी जारी है. जाम की सूचना मिलने पर सीओ सदर विवेक यादव अन्य अधिकारी के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति वापस कर स्थापना करने के बाद ही जाम खोलने की बात पर अड़े हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 14, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.