ETV Bharat / state

हमीरपुर: ढोल-नगाड़ों की आवाज से गूंज उठा स्वास्थ्य केंद्र, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 12:24 PM IST

यूपी के हमीरपुर जिले में सरकारी अस्पताल के अंदर बज रहे जोरदार ढोल-नागाड़ों का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.

etv bharat
स्वास्थ्य केंद्र बारातघर में हुआ तब्दील

हमीरपुर: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक बड़े सरकारी अस्पताल के अंदर जोरदार ढोल-नागाड़े बज रहे हैं और अस्पताल का पूरा स्टाफ जमकर ठुमके लगा रहा है. अस्पताल में इस तरह से जश्न बनाए जाने से स्वास्थ्य महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है. वायरल वीडियो मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा हैं, जहां हर वक्त भारी संख्या में गंभीर मरीज भर्ती रहते हैं.

स्वास्थ्य केंद्र बारातघर में हुआ तब्दील
स्वास्थ्य केंद्र बारातघर में हुआ तब्दील

वायरल वीडियो की जब जांच की गई तो यह पता चला कि वायरल हो रहे वीडियो 31 जनवरी का हैं. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम शाहबानो व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लवलेश का रिटायरमेंट हुआ था. उन दोनों कर्मचारियों की विदाई के मौके पर सीएचसी के अंदर ढोल- नगाड़ों के साथ यह जश्न मनाया गया.

वहीं जब इस मसले पर जिले के डिप्टी सीएमओ राम अवतार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर इस तरह का शोर-शराबा कतई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्साह में आकर स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने मरीजों को होने वाली परेशानी को अनदेखा किया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की गलती न होने पाए.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: युवती के घर फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद

हमीरपुर: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक बड़े सरकारी अस्पताल के अंदर जोरदार ढोल-नागाड़े बज रहे हैं और अस्पताल का पूरा स्टाफ जमकर ठुमके लगा रहा है. अस्पताल में इस तरह से जश्न बनाए जाने से स्वास्थ्य महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है. वायरल वीडियो मौदहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बताया जा रहा हैं, जहां हर वक्त भारी संख्या में गंभीर मरीज भर्ती रहते हैं.

स्वास्थ्य केंद्र बारातघर में हुआ तब्दील
स्वास्थ्य केंद्र बारातघर में हुआ तब्दील

वायरल वीडियो की जब जांच की गई तो यह पता चला कि वायरल हो रहे वीडियो 31 जनवरी का हैं. इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एएनएम शाहबानो व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लवलेश का रिटायरमेंट हुआ था. उन दोनों कर्मचारियों की विदाई के मौके पर सीएचसी के अंदर ढोल- नगाड़ों के साथ यह जश्न मनाया गया.

वहीं जब इस मसले पर जिले के डिप्टी सीएमओ राम अवतार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के अंदर इस तरह का शोर-शराबा कतई उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्साह में आकर स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने मरीजों को होने वाली परेशानी को अनदेखा किया है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की गलती न होने पाए.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: युवती के घर फायरिंग करने वाला युवक गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.