हमीरपुर: सपा शासनकाल में हुए अवैध खनन को लेकर हाई कोर्ट की निगरानी में चल रही सीबीआई जांच ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है. अवैध खनन के मामले की जांच के लिए छठवीं बार सीबीआई की टीम ने सपा एमएलसी रमेश मिश्रा और पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी समेत 78 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया है.
मंगलवार को सीबीआई की टीम सुबह सबसे पहले प्रधान डाकघर पहुंची जहां पूछताछ करने के बाद डाक बांटने वाले राजेश्वर पांडे को बयान दर्ज कराने के लिए कैंप ऑफिस ले आई. बताया जा रहा है कि सीबीआई की तरफ से पट्टा धारकों को जो नोटिस जारी किए गए थे, उनमें से कुछ पट्टा धारकों के पते गलत पाए गए. यही वजह है कि सीबीआई की टीम राजेश्वर पांडे का बयान दर्ज करा रही है.
इसे भी पढ़ें- शिवपाल यादव समेत चार विधायकों को बंगला आवंटित करना नियम के अनुरूप: हाईकोर्ट
वहीं दूसरी ओर सीबीआई के कैंप ऑफिस में बयान दर्ज कराने के लिए मौरंग पट्टा धारक राकेश दीक्षित भी पहुंचे. राकेश दीक्षित बसपा नेता संजय दीक्षित के चाचा हैं. संजय दीक्षित की माता माया दीक्षित के नाम सपा शासनकाल के दौरान 17 पट्टे आवंटित हैं, जिनकी सीबीआई जांच कर रही है. फिलहाल सीबीआई की टीम ने अवैध खनन में लिप्त सभी लोगों को तलब किया है, जो बारी-बारी से सीबीआई टीम के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए पहुंच रहे हैं.