हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र के कोटबाजार इलाके में घरेलू झगड़े से त्रस्त से एक सर्राफा कारोबारी ने सोमवार को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राठ कस्बे के कोटबाजार इलाके में रहने वाले मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय सोनी का विवाह जालौन जनपद के बबीना गांव निवासी मोनिका के साथ हुआ था. संजय का अपनी पत्नी मोनिका से किसी बात को लेकर विवाद रहता था. बीते 4 दिन पहले संजय की पत्नी मोनिका लड़ाई-झगड़ा कर अपने मायके ग्राम बनीना चली गई थी. इसके बाद पत्नी के मायके चले जाने से आहत होकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर अपनी जान दे दी. मृतक संजय की एक बेटी आराध्या(3) और एक बेटा श्याम जी (8 माह) का है.
बता दें कि संजय के पिता नंदकिशोर राधा आभूषण मंदिर के नाम से दुकान किए हुए हैं, जिस पर संजय और उसका बड़ा भाई अजय सर्राफा का काम करते थे. थाना प्रभारी ट्रेनी सीओ राजेश कमल ने बताया कि संजय ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली है. पूछताछ में पत्नी से झगड़े की बाते भी सामने आ रही है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लिया है और घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ेंः जरा सी बात पर बेटे ने फावड़ा मारकर पिता को उतारा मौत के घाट