हमीरपुर: जिले के मौदहा कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित ब्राह्मण सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय सचिव सतीश मिश्रा ने रविवार को भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया. उन्होंने भाजपा सरकार को आतंक और दहशत का पर्याय बताते हुए सपा को बालात्कारी व दहशतगर्दों की पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए उन्होंने अयोध्या से इसकी शुरुआत की और ब्राह्मण समाज का यह 62वां सम्मेलन है.
"रोको और ठोको" की नीति पर काम कर रहे हैं मौजूदा मुख्यमंत्री
सतीश मिश्रा ने अपने भाषण की शुरुआत करते ही मौजूदा सत्ताधारी पार्टी को आतंकवाद व दहशत की पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा का मुखौटा हटाकर सामने लाने का समय आ गया है. उन्होंने महोबा जिले के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की भी चर्चा की. उन्होंने ब्राह्मणों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की नीति को "रोको और ठोको" बताया.
उन्होंने कहा कि 50 से ज्यादा बेगुनाह ब्राह्मण अभी भी जेलों में सड़ रहे हैं. भाजपा को कटघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सब कुछ मुमकिन है. उन्होंने सपा को भी आड़े हाथों लेते हुए बलात्कारी आतंकी और दहशतगर्दों की पार्टी बताया और कहा कि भाजपा और सपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने ब्राह्मण समाज को याद दिलाते हुए कहा कि आप लोग प्रदेश में 16 फीसद की आबादी में हैं. यदि आप लोग दलित समाज को एकत्र करते हैं तो 40 फीसद के करीब पहुंचकर सत्ता हासिल कर सकते हैं.
बसपा सरकार में ब्राह्मण समाज से थे सबसे ज्यादा कैबिनेट मंत्री
उन्होंने कहा कि बहनजी के कार्यकाल में 62 विधायक ब्राह्मण समाज से रहे हैं और सर्वाधिक कैबिनेट मंत्री भी ब्राह्मण समाज से ही रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर बनाना तो दूर की बात है अभी तक मंदिर की नींव भी नहीं पड़ी है. इसी तरह उन्होंने अयोध्या के साथ बनारस में भी विकास न होने की बात कही और लोगों से हाथ उठवाकर अपना समर्थन कराया.
उन्होंने कहा कि मायावती वह नेता हैं जिन्होंने ब्राह्मणों को ही नहीं बल्कि सभी को सम्मान दिया है. अब समय आ गया है जब ब्राह्मण समाज दलित समाज व पिछड़ा वर्ग के अलावा अल्पसंख्यक समाज के साथ मिलकर मौजूदा सत्ता को हटाकर बहनजी की सरकार बनवाने का कार्य करें.