हमीरपुर/फर्रुखाबाद: राठ विधानसभा क्षेत्र में नवविवाहित जोड़ा विदाई के बाद वोट डालने पहुंचा. चिल्ड्रन पार्क मतदान केन्द्र पर वोट करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने कहा कि राष्ट निर्माण में वोट करना जरूरी है. दूल्हा-दुल्हन का मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान करना कस्बे में चर्चा का केन्द्र बना रहा है. लोगों ने दूल्हा-दुल्हन की प्रशंसा की. वहीं, फर्रुखाबाद सीट पर भी नवविवाहिता ने दुल्हन के जोड़े में अपना वोट डालने के बाद ससुराल के लिए रवाना हुई.
विधानसभा राठ कस्बे में नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन विदाई के बाद मतदान करने पहुंचे. उन्होंने कस्बे के चिलड्रन पार्क मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके बाद दुल्हन ससुराल के लिए रवाना हुई. बूथ पर वोट डालने पहुंची दुल्हन को देखकर हर कोई हैरान रह गया. दूल्हा विनय गुप्ता निवासी अमून्द ने बताया कि शनिवार के दिन शादी की रस्में सम्पन्न हुईं. जिसके बाद रविवार के दिन विदाई होने के बाद पत्नी के साथ सीधे मतदान केंद्र पहंचे और मतदान किया. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदान जरूर करें.
यह भी पढ़ें:भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने पत्नी संग डाला वोट
विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. हमीरपुर जिला सहित 16 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. हमीरपुर में मतदात को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है. बुजुर्ग और महिलाएं भी मतदान में पीछे नहीं है. दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है. जिलाधिकारी चंद्रभूषण त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने भी हमीरपुर में मतदान किया. तो वहीं फतेहपुर से सासंद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी हमीरपुर के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बूथ पर मतदान किया है.
वहीं, यूपी के फर्रुखाबाद में लोकतंत्र की खूबसूरती का नमूना देखने को मिला. विदाई से पहले नवविवाहिता ने मताधिकार का प्रयोग किया. अपना वोट डालने दुल्हन के जोड़े में बूथ पर पहुंची. घूंघट की आड़ में प्रिया शर्मा ने अपना वोट डाला. सदर विधानसभा के आर्य कन्या पाठशाला में अपना मतदान किया. वोट डालने के बाद प्रिया शर्मा ससुराल के लिए रवाना हुई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप