हमीरपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के आगमन पर भाजपा के जिला अध्यक्ष संतविलास शिवहरे ने अपना आपा खो दिया. उन्होंने नामांकन ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की. साथ ही उन्हें धमकी भी दी. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
क्या है पूरा मामला
जिला अध्यक्ष संतविलास शिवहरे ने बैरिकेडिंग न हटाने पर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दी. यहीं नहीं, कोतवाली इंस्पेक्टर श्याम प्रताप पटेल को सरेआम सत्ता का रौब दिखाया.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उपचुनाव से पहले कार्यकर्ताओं के साथ किया महामंथन
वहीं पुलिसकर्मी ड्यूटी की दुहाई देते रहे. बता दें कि नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाई गई है.