ETV Bharat / state

कोचिंग पढ़ने जा रहे बाइक सवार छात्र की ट्रक टक्कर से मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क किया जाम - Death of a student of Chikasi village

यूपी के हमीरपुर में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई. कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र को ट्रक ने रौंद दिया. हादसे से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 10:17 PM IST

हमीरपुर: जिले के थाना एवं चिकासी गांव में मंगलवार को कोचिंग पढ़ने रहे छात्र की बाइक में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने ट्रक व चालक के विरूद्ध कार्रवाई एवं डीएम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करते हुए राठ उरई राजमार्ग पर जाम लगा दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई है.


जानकारी के मुताबिक चिकासी गांव निवासी सिद्धगोपाल का इकलौता बेटा भूपेन्द्र (22) इंटर मीडिएट का छात्र था. भूपेंद्र सोमवार को सांयकाल कोचिंग पढ़ने के लिए पास ही के रिहुंटा गांव बाइक से जा रहा था. अभी वह पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे भूपेन्द्र बाइक सहित सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

हादसे घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक व चालक के विरूद्ध कार्रवाई एवं डीएम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग को लेकर राठ उरई राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने परिजनों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से समूचे गांव में शोक छा गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे और परिजनों का हंगामा जारी था.

इसे भी पढ़ें-तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

हमीरपुर: जिले के थाना एवं चिकासी गांव में मंगलवार को कोचिंग पढ़ने रहे छात्र की बाइक में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक ट्रक सहित फरार हो गया. वहीं, आक्रोशित परिजनों ने ट्रक व चालक के विरूद्ध कार्रवाई एवं डीएम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करते हुए राठ उरई राजमार्ग पर जाम लगा दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई है.


जानकारी के मुताबिक चिकासी गांव निवासी सिद्धगोपाल का इकलौता बेटा भूपेन्द्र (22) इंटर मीडिएट का छात्र था. भूपेंद्र सोमवार को सांयकाल कोचिंग पढ़ने के लिए पास ही के रिहुंटा गांव बाइक से जा रहा था. अभी वह पेट्रोल पंप के पास ही पहुंचा था कि अनियंत्रित ट्रक ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे भूपेन्द्र बाइक सहित सड़क पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

हादसे घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक व चालक के विरूद्ध कार्रवाई एवं डीएम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग को लेकर राठ उरई राजमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने परिजनों को समझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी. घर का इकलौता चिराग बुझ जाने से समूचे गांव में शोक छा गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचे थे और परिजनों का हंगामा जारी था.

इसे भी पढ़ें-तिलक चढ़ाकर घर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.