हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों से लौटे मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे. मजदूरों को इन सेंटरों में क्वारंटीन भी किया था. इन क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है.
जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मकरांव गांव में स्थित सुंदरलाल शिवहरे डिग्री कॉलेज में दूसरे शहरों से पलायन करके हमीरपुर पहुंचने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. इन दिनों यह क्वारंटाइन सेंटर अपनी सुविधाओं के लिए चर्चा का केंद्र बना हुआ था.
जिला प्रशासन ने यहां पर क्वारंटाइन मजदूरों के लिए न सिर्फ खाने-पीने और नाश्ते का इंतजाम किया है, बल्कि इनके मनोरंजन के लिए टेलीविजन सहित अखबार पढ़ने वालों के लिए अखबार का भी बंदोबस्त किया है. इन्ही इंतजामों की वजह से इस क्वारंटाइन सेंटर में रुके लोगों का यहां मन लगा हुआ है.
देश में जब लॉकडाउन लागू किया गया उसके 2 दिन बाद से ही महानगरों से जबरदस्त तरीके से पलायन हुआ. साथ ही पलायन करके लोग अपने-अपने जिलों या गांवों में पहुंचे. स्थानीय प्रशासन ने इन्हें घर नहीं जाने दिया बल्कि इनको क्वारंटाइन सेंटरों में भेज दिया.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना से 6 की मौत, 448 लोग पॉजिटिव