हमीरपुर: जिले में सैकड़ों की संख्या में एक समुदाय के लोग सदर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा फेसबुक पर धार्मिक आस्था को चोट पहुंचाने वाले पोस्ट वायरल करने को लेकर तहरीर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
समुदाय की धार्मिक आस्था पर चोट
- कुछ असमाजिक तत्व फेसबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से समुदाय की धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचा रहे हैं.
- ऐसे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से शहर का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं.
- सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को पुलिस तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
- तहरीर पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई.
- शांति का माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें-उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने डाला वोट, कहा- जीतेगा हमारा प्रत्याशी