ETV Bharat / state

किशोरी को भगाने वाला आरोपी अभिरक्षा से फरार

हमीरपुर में मौदहा कोतवाली के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रविवार की दोपहर अपहरण और पॉक्सो एक्ट का आरोपी होमगार्डों को चकमा देकर फरार हो गया.

etv bharat
किशोरी को भगाने वाला आरोपी अभिरक्षा से फरार
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 8:48 PM IST

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रविवार की दोपहर अपहरण और पॉक्सो एक्ट का आरोपी होमगार्डों को चकमा देकर फरार हो गया. होमगार्ड कुल चार लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर सीएचसी पहुंचे थे, जिसमें से तीन लोगों का 151 में चालान हुआ था. आरोपी की फरारी के बाद से पुलिस उसकी खोजबीन में एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं.

मौदहा कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने एक जुलाई को थाने में तहरीर देकर बताया था कि 28 जून को उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपनी मौसी के साथ बाजार गई थी. उसी समय कस्बे के उपरौस मोहल्ला निवासी इस्लाम उसे अपने साथियों की मदद से लेकर गायब हो गया. किशोरी अपने साथ जेवर और नकदी भी ले गई थी. पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस्लाम के खिलाफ धारा 363, 366 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. सुबह पुलिस ने इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े़ंः लखनऊ में सिपाही की पत्नी ने इसलिए लगाया 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर

सीओ विवेक यादव ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था. आरोपी के खिलाफ अपहरण या पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं बन रही थी. लिहाजा इस्लाम का 151 में ही चालान किया जाना था. इस्लाम को कोर्ट में पेश करने से पूर्व होमगार्डों के साथ उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मेडिकल परीक्षण के दौरान इस्लाम सीएचसी से फरार हो गया. अचानक हुई इस घटना से होमगार्डों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस इस्लाम की खोजबीन में जुट गई है. उसकी फरारी की घटना को दबाया जा रहा है.

होमगार्ड के सामने से भागा शातिर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीएचसी में शांतिभंग के आरोपियों का मेडिकल परीक्षण चल ही रहा था तभी इस्लाम होमगार्ड के सामने ही लोगों को धक्का देकर भाग गया. होमगार्ड उसके पीछे भागे, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए. अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही समूचे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. उसकी तलाश के लिए पुलिस चारों तरफ खाक छानती रही लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी पकड़ से बाहर था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जिले के मौदहा कोतवाली के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रविवार की दोपहर अपहरण और पॉक्सो एक्ट का आरोपी होमगार्डों को चकमा देकर फरार हो गया. होमगार्ड कुल चार लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए लेकर सीएचसी पहुंचे थे, जिसमें से तीन लोगों का 151 में चालान हुआ था. आरोपी की फरारी के बाद से पुलिस उसकी खोजबीन में एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं.

मौदहा कस्बा निवासी एक व्यक्ति ने एक जुलाई को थाने में तहरीर देकर बताया था कि 28 जून को उसकी 14 वर्षीय पुत्री अपनी मौसी के साथ बाजार गई थी. उसी समय कस्बे के उपरौस मोहल्ला निवासी इस्लाम उसे अपने साथियों की मदद से लेकर गायब हो गया. किशोरी अपने साथ जेवर और नकदी भी ले गई थी. पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस्लाम के खिलाफ धारा 363, 366 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. सुबह पुलिस ने इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़े़ंः लखनऊ में सिपाही की पत्नी ने इसलिए लगाया 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर

सीओ विवेक यादव ने बताया कि पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था. आरोपी के खिलाफ अपहरण या पॉक्सो एक्ट की धारा नहीं बन रही थी. लिहाजा इस्लाम का 151 में ही चालान किया जाना था. इस्लाम को कोर्ट में पेश करने से पूर्व होमगार्डों के साथ उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. मेडिकल परीक्षण के दौरान इस्लाम सीएचसी से फरार हो गया. अचानक हुई इस घटना से होमगार्डों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी. सूचना मिलते ही पुलिस इस्लाम की खोजबीन में जुट गई है. उसकी फरारी की घटना को दबाया जा रहा है.

होमगार्ड के सामने से भागा शातिर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीएचसी में शांतिभंग के आरोपियों का मेडिकल परीक्षण चल ही रहा था तभी इस्लाम होमगार्ड के सामने ही लोगों को धक्का देकर भाग गया. होमगार्ड उसके पीछे भागे, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए. अभिरक्षा से आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही समूचे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है. उसकी तलाश के लिए पुलिस चारों तरफ खाक छानती रही लेकिन समाचार लिखे जाने तक आरोपी पकड़ से बाहर था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.