हमीरपुरः जिले में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है. तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक आठ वर्ष की बच्ची पूनम की जलाकर हत्या कर दी गई है. मामला शहर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र का है, जहां से बीते शुक्रवार की रात को बच्ची को अगवा किया गया था.
इसके बाद आठ वर्ष की मासूम का जला हुआ शव सड़क के किनारे मिला. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि बच्ची की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई है. फिलहाल पुलिस एक तांत्रिक को गिरफ्तार कर हत्या का कारण जानने का प्रयास कर रही है.
गुरुवार की रात को लापता हुई थी बच्ची
जनपद के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम बच्ची की जलाकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार, मौदहा कोतवाली क्षेत्र में रहने विक्रम की आठ वर्षीय बच्ची पूनम बीते गुरुवार की रात से लापता हो गई थी.
काफी खोजबीन करने के बाद भी परिजनों को पूनम की कोई खबर नहीं मिली. इसके बाद मृतक के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस को शुक्रवार की देर रात मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में कुछ जलने की सूचना मिली.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कुछ जली हुई तंत्र विद्या से जुड़ी वस्तुएं व अवशेष बरामद किए. साथ ही एक 30 वर्षीय युवक को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, जिले के मौदहा कस्बे में वर्षों से सड़क के किनारे कुछ लोग रहते हैं. मृतक पूनम अपने पिता विक्रम के साथ रहती थी.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि थाना मौदहा क्षेत्र में एक घर में कुछ जलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने तंत्र-मंत्र से जुड़े कुछ सामान को बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक 30 वर्षीय युवक को भी गिरफ्तार किया है, उससे पूछताछ की जा रही है. आशंका है कि तंत्र-मंत्र के लिए बच्ची की हत्या की गई है. पुलिस जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.