हमीरपुरः जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में केन नदी में एक नाव पलट गई. इलाके के बैजेमऊ गांव के लोग एक शव को नदी प्रवाहित करने पहुंचे थे. नाव पर 8 लोग सवार थे. जैसे ही इन्होंने शव को नदी में प्रवाहित किया, वैसे ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह डगमगाकर पलट गई. नाव पलटने से उस पर सवार सभी लोग पानी में चले गए. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सभी नाव सवारों ने तैर कर अपनी जान बचाई. वहीं, एक नाव सवार जिसे तैरना नहीं आता था, उसे उन लोगों ने बचा लिया. बीच नदी नाव पलटने का वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, बैजेमऊ गांव निवासी धनीराम (70) की मौत हो गई थी. शुक्रवार को धनीराम का बेटा मोहन, भतीजा भोला, नाती कल्लू, गांव के छुट्टन सिंह सहित 8 लोग केन नदी में धनीराम का शव प्रवाहित करने पहुंचे थे. ये सभी एक छोटी नाव में शव रखकर सवार हो गए. नाव जब नदी के बीचो-बीच पहुंची, तो उन्होंने शव को उठाकर नदी में प्रवाहित कर दिया. लेकिन, इस दौरान सभी लोगों का झुकाव एक ही दिशा में होने से नाव डगमगा गई और देखते ही देखते नदी के बीचो-बीच पलट गई. इससे उसमें सवार सभी लोग पानी में चले गए.
यह नजारा देखकर नदी किनारे मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. नाव सवार ज्यादातर लोग तैरना जानते थे. वे तैरकर किनारे आ गए. लेकिन धनीराम का नाती कल्लू (22) को तैरना नहीं आता था. वह बीच जल धारा में डूबने लगा. पानी में कूदे ग्रामीणों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना से नदी के तट पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आंधी का अलर्ट, जानिए अन्य जिलों का हाल