ETV Bharat / state

हमीरपुर: डॉक्टर और फार्मासिस्ट सहित 16 नए कोरोना संक्रमित - मौदहा में कोरोना मरीज

हमीरपुर जिले में शनिवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गये. मौदहा सीएचसी के चिकित्सक की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 164 हो गई है.

etv bharat
एंबुलेंस ( फाइल फोटो )
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:01 PM IST

हमीरपुरः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को आई 70 रिपोर्ट में 13 कोरोना पाॅजिटिव आई हैं. वहीं तीन लोग ट्रू-नेट मशीन में हुई जांच के बाद पॉजिटिव निकले हैं. इसी के साथ जिले में मिले 16 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 164 पहुंच गई है. नए कोरोना संक्रमितों में मौदहा सीएचसी में तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी शामिल हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित मौदहा कस्बे के एक निवासी की इलाज के दौरान मौत भी हो गई.

सीएमओ आरके सचान ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए जिनमें मौदहा सीएचसी में तैनात डाॅक्टर और फार्मासिस्ट भी शामिल हैं. सीएमओ ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए बांदा के एल-2 हॉस्पिटल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मौदहा में 12 नए संक्रमित मिलने के बाद कस्बे का आधे से ज्यादा हिस्सा कंटेन्मेंट जोन घोषित हो गया है.

सीएमओ ने बताया कि इसी तरह मुस्कुरा क्षेत्र में भी कोरोना के 4 मामले सामने आए. जिन्हें इलाज के लिए बांदा में भेजा गया है. मरीजों के संपर्क में आने वालों का ब्यौरा जुटाने के साथ ही इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सीएमओ ने बताया कि मौदहा कस्बा निवासी वृद्ध संक्रमित की कानपुर में डायलेसिस के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद जिले में मरने वाले संक्रमितों की संख्या 4 हाे गई है. जबकि 89 कोराना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं.

हमीरपुरः जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को आई 70 रिपोर्ट में 13 कोरोना पाॅजिटिव आई हैं. वहीं तीन लोग ट्रू-नेट मशीन में हुई जांच के बाद पॉजिटिव निकले हैं. इसी के साथ जिले में मिले 16 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 164 पहुंच गई है. नए कोरोना संक्रमितों में मौदहा सीएचसी में तैनात डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी शामिल हैं. वहीं कोरोना से संक्रमित मौदहा कस्बे के एक निवासी की इलाज के दौरान मौत भी हो गई.

सीएमओ आरके सचान ने बताया कि शनिवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए जिनमें मौदहा सीएचसी में तैनात डाॅक्टर और फार्मासिस्ट भी शामिल हैं. सीएमओ ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए बांदा के एल-2 हॉस्पिटल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मौदहा में 12 नए संक्रमित मिलने के बाद कस्बे का आधे से ज्यादा हिस्सा कंटेन्मेंट जोन घोषित हो गया है.

सीएमओ ने बताया कि इसी तरह मुस्कुरा क्षेत्र में भी कोरोना के 4 मामले सामने आए. जिन्हें इलाज के लिए बांदा में भेजा गया है. मरीजों के संपर्क में आने वालों का ब्यौरा जुटाने के साथ ही इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सीएमओ ने बताया कि मौदहा कस्बा निवासी वृद्ध संक्रमित की कानपुर में डायलेसिस के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद जिले में मरने वाले संक्रमितों की संख्या 4 हाे गई है. जबकि 89 कोराना संक्रमित ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.