ETV Bharat / state

पांचवें दौर में 1098 स्वास्थ्य कर्मियों को लगे टीके

हमीरपुर जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के पांचवें और अंतिम दौर में 1098 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराया. इसमें महिला हेल्थ वर्कर्स की संख्या सर्वाधिक रही. कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा.

कोरोना टीकाकरण
कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:12 PM IST

हमीरपुर: जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के पांचवें और अंतिम दौर में 1098 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराया. इसमें महिला हेल्थ वर्कर्स की संख्या सर्वाधिक रही.

सात स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 सत्रों में हुआ टीकाकरण

सीएमओ डॉ.आरके सचान ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के सात स्वास्थ्य केंद्रों में ग्यारह सत्रों में टीकाकरण किया गया. सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया. कुल 1263 के सापेक्ष 1098 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए. टीका लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. अब फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की शुरुआत होगी. इसके लिए 584 फ्रंट लाइन वर्कर्स चिन्हित किए गए हैं. सभी को सूचित कर दिया गया है. सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स राजस्व विभाग के हैं.

1263 स्वास्थ्य कर्मियों को लगनी थी वैक्सीन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रामअवतार ने बताया कि मौदहा में 113 (105 महिलाएं और 8 पुरुष), नौरंगा में 95 (93 महिलाएं और 2 पुरुष), सुमेरपुर में 199 (185 महिलाएं और 14 पुरुष), जिला अस्पताल (पुरुष) में 163 (116 महिलाएं और 47 पुरुष), राठ में 99 (64 महिलाएं और 35 पुरुष) सरीला में 226 (208 महिलाएं और 18 पुरुष) और गोहाण्ड में 203 (195 महिलाएं और 8 पुरुष) स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए.

मौदहा, नौरंगा और जिला अस्पताल में एक-एक, सुमेरपुर, राठ, सरीला और गोहाण्ड में दो-दो सत्रों में टीकाकरण किया गया. कुल 1263 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सापेक्ष 1098 को टीके लगाए गए. इसमें 967 महिलाएं और 133 पुरुष स्वास्थ्यकर्मी हैं.

फ्रंट लाइन वर्कर्स का होगा टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा. इसके लिए 584 राजस्व कर्मियों को चिन्हित किया गया है. मौदहा सीएचसी में 148, जिला अस्पताल पर 253, राठ सीएचसी पर 93 और सरीला सीएचसी पर 90 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. जिला अस्पताल में दो सत्रों सहित शेष स्थानों पर एक-एक सत्र में टीकाकरण किया जाएगा.

हमीरपुर: जिले में कोरोना टीकाकरण के प्रथम चरण के पांचवें और अंतिम दौर में 1098 स्वास्थ्य कर्मियों ने टीकाकरण कराया. इसमें महिला हेल्थ वर्कर्स की संख्या सर्वाधिक रही.

सात स्वास्थ्य केंद्रों पर 11 सत्रों में हुआ टीकाकरण

सीएमओ डॉ.आरके सचान ने बताया कि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के सात स्वास्थ्य केंद्रों में ग्यारह सत्रों में टीकाकरण किया गया. सभी केंद्रों पर सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया. कुल 1263 के सापेक्ष 1098 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए. टीका लगने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. अब फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण की शुरुआत होगी. इसके लिए 584 फ्रंट लाइन वर्कर्स चिन्हित किए गए हैं. सभी को सूचित कर दिया गया है. सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स राजस्व विभाग के हैं.

1263 स्वास्थ्य कर्मियों को लगनी थी वैक्सीन

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. रामअवतार ने बताया कि मौदहा में 113 (105 महिलाएं और 8 पुरुष), नौरंगा में 95 (93 महिलाएं और 2 पुरुष), सुमेरपुर में 199 (185 महिलाएं और 14 पुरुष), जिला अस्पताल (पुरुष) में 163 (116 महिलाएं और 47 पुरुष), राठ में 99 (64 महिलाएं और 35 पुरुष) सरीला में 226 (208 महिलाएं और 18 पुरुष) और गोहाण्ड में 203 (195 महिलाएं और 8 पुरुष) स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए.

मौदहा, नौरंगा और जिला अस्पताल में एक-एक, सुमेरपुर, राठ, सरीला और गोहाण्ड में दो-दो सत्रों में टीकाकरण किया गया. कुल 1263 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के सापेक्ष 1098 को टीके लगाए गए. इसमें 967 महिलाएं और 133 पुरुष स्वास्थ्यकर्मी हैं.

फ्रंट लाइन वर्कर्स का होगा टीकाकरण

कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण होगा. इसके लिए 584 राजस्व कर्मियों को चिन्हित किया गया है. मौदहा सीएचसी में 148, जिला अस्पताल पर 253, राठ सीएचसी पर 93 और सरीला सीएचसी पर 90 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. जिला अस्पताल में दो सत्रों सहित शेष स्थानों पर एक-एक सत्र में टीकाकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.