ETV Bharat / state

गोरखपुरः साबुन के लिए पत्नी से झगड़ा, युवक ने की खुदकुशी की कोशिश - lockdown

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में साबुन को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने आत्महत्या की कोशिश की. पत्नी का कहना है कि चूहा नहाने का साबुन उठा ले गया था. इसके बाद नाराज होकर पति ने खुदकुशी की कोशिश की.

etv bharat
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने की आत्महत्या की कोशिश.
author img

By

Published : May 16, 2020, 5:46 PM IST

गोरखपुरः जिले के भटहट कस्बे में साबुन को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि चूहा नहाने का साबुन उठा ले गया था, सुबह जब पति नहाने गया तो उसे साबुन नहीं मिला जिसके बाद पति ने नाराज होकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली. तभी वहां पुलिस पहुंच गयी और उसे किसी तरह बचा लिया।

बच्ची पहुंची पुलिस चौकी
दंपती की एक आठ वर्षीय बच्ची दौड़कर भटहट पुलिस चौकी पहुंची और पूरा वाकया बताया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार तोड़ दी और युवक की जान बचाई. इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल अभी उस युवक की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.

साबुन को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि झंगहा थाना अन्तर्गत नई बाजार गांव निवासी 21 वर्षीय सोनू चौधरी ने गायत्री से प्रेम विवाह किया था. पति गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट पुलिस चौकी के ठीक सामने किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता है. पत्नी ब्यूटीपार्लर चलाती है. लॉकडाउन के कारण दुकान बंद होने के चलते परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पत्नी गायत्री ने पुलिस को बताया कि नहाने का साबुन चूहा उठा ले गया था जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई थी.

गोरखपुरः जिले के भटहट कस्बे में साबुन को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि चूहा नहाने का साबुन उठा ले गया था, सुबह जब पति नहाने गया तो उसे साबुन नहीं मिला जिसके बाद पति ने नाराज होकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और फांसी लगा ली. तभी वहां पुलिस पहुंच गयी और उसे किसी तरह बचा लिया।

बच्ची पहुंची पुलिस चौकी
दंपती की एक आठ वर्षीय बच्ची दौड़कर भटहट पुलिस चौकी पहुंची और पूरा वाकया बताया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दीवार तोड़ दी और युवक की जान बचाई. इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल अभी उस युवक की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है.

साबुन को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि झंगहा थाना अन्तर्गत नई बाजार गांव निवासी 21 वर्षीय सोनू चौधरी ने गायत्री से प्रेम विवाह किया था. पति गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट पुलिस चौकी के ठीक सामने किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता है. पत्नी ब्यूटीपार्लर चलाती है. लॉकडाउन के कारण दुकान बंद होने के चलते परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. पत्नी गायत्री ने पुलिस को बताया कि नहाने का साबुन चूहा उठा ले गया था जिसको लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.