गोरखपुरः जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के संगम चौराहे के पास एक प्रापर्टी डीलर को युवकों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां मारीं. जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर के घर में पार्टी चल रही थी, जिसमें शामिल कुछ युवकों ने ही घटना को अंजाम दिया.
घायल प्रॉपर्टी डीलर बिहार का रहने वाला राकेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से उसे चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया. घटना रात करीब साढ़े आठ से बजे की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के संगम चौराहे के पास रहने वाले अजय राज सिंह के घर पार्टी आयोजित की गई थी, जिसमें कुछ और प्रॉपर्टी डीलर और ठेकेदार भी शामिल थे.
दरअसल राकेश सिंह रविवार को मेडिकल कालेज में भर्ती एक रिश्तेदार को देखने गोरखपुर आए थे. वह अपने दोस्त अजय राज के घर ठहर गए. बताया जाता है कि पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. पार्टी में शामिल कुछ युवकों ने राकेश सिंह पर ताबड़तोड़ 4 गोलियां बरसा दीं, जिसमें राकेश गंभीर रुप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें:-गरीब, मजदूर की जान बचाने में योगी सरकार नाकाम: अखिलेश यादव