ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, परिजनों ने किया रोड जाम

गोरखपुर जिले में बीती रात से लापता युवक का शव रविवार को गांव के बाहर से बरामद किया गया. पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. घटना से नाराज परिजनों ने रोड जाम किया था. फिलहाल गांव के हालात स्थिर हैं.

परिजनों ने किया रोड जाम
परिजनों ने किया रोड जाम
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:21 PM IST

गोरखपुर: जिले के सिकरीगंज इलाके में गांव के बाहर से युवक का शव मिला. साथ ही युवक का नाजुक अंग ईंट से कुचल दिया गया था. रविवार को शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

गांव के बाहर मिला युवक का शव.

मामला सिकरीगंज थाना अंतर्गत अवरारूप गांव का है. 22 वर्षीय सुरजीत शनिवार शाम अपने घर से निकला था. देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. रविवार की सुबह गांव के बाहर सुरजीत का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय और अपराधियों को पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक रोड खाली नहीं करेंगे. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. सुरजीत की हत्या के बाद शव को खेत में लाकर फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

गोरखपुर: जिले के सिकरीगंज इलाके में गांव के बाहर से युवक का शव मिला. साथ ही युवक का नाजुक अंग ईंट से कुचल दिया गया था. रविवार को शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.

गांव के बाहर मिला युवक का शव.

मामला सिकरीगंज थाना अंतर्गत अवरारूप गांव का है. 22 वर्षीय सुरजीत शनिवार शाम अपने घर से निकला था. देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. रविवार की सुबह गांव के बाहर सुरजीत का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वहीं घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय और अपराधियों को पकड़ा नहीं जाएगा, तब तक रोड खाली नहीं करेंगे. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

एसपी साउथ विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है. सुरजीत की हत्या के बाद शव को खेत में लाकर फेंक दिया गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.