गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में दिव्यांग और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप (minister narendra kashyap) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता का भरोसा खो चुके अखिलेश यादव लगातार उलझन भरे बयान दे रहे हैं. विधानसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद उनकी और सपा की स्थिति और भी खराब हुई है.
यही वजह है कि अब नगरी निकाय चुनाव में भी वह पार्टी की संभावित हार को देखकर मतदाता सूची में गड़बड़ी और उसमें भी खासकर यादव बिरादरी के लोगों के नाम काटे जाने का आरोप लगा रहे हैं. इससे उनकी परेशानी साफ झलकती है. कश्यप ने कहा कि सपा मुखिया की शिकायत को चुनाव आयोग ने भी गंभीरता से लिया है जिसके लिए उन्हें नोटिस भी मिला है.
नरेंद्र कश्यप सोमवार को गोरखपुर में थे और भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ के गोरखपुर क्षेत्र के प्रशिक्षण वर्ग को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और समय-समय पर अपने कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम पार्टी चलाती रहती है.
उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियों से पिछड़ा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता परिचित व प्रशिक्षित हों, जिससे वे संगठन के लिए बेहतर कार्य कर सकें. कश्यप ने कहा कि ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ता अपने इस प्रशिक्षण का बेहतर उपयोग आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में करेंगे.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ता चुनावी मैदान में सफलता के लिए डटे रहेंगे. इसी के मद्देनजर प्रदेश के 18 जिलों और छह क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः आगरा में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी, दारोगा ने ट्रैक्टर चालक को घसीटकर पीटा देखें Video