ETV Bharat / state

किसानों को गुमराह करने में लगे लोगः योगी आदित्यनाथ

यूपी के गोरखपुर में रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मिशन किसान कल्याण, किसान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम में 20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसान भाइयों को गुमराह करने में लगे हैं.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:49 PM IST

गोरखपुरः कृषि सूचना तंत्र के सुदृकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत मिशन किसान कल्याण, किसान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन रविवार को चरगांवा स्थित राजकीय कृषि विद्यालय पर किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की. वहीं किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार किसानों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है. वहीं कुछ लोग किसान भाइयों को गुमराह करने में लगे हैं.

कार्यक्रम में 20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.

करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास
राजकीय कृषि विश्वविद्यालय चरगांवा के प्रांगण में रविवार को कृषि क्षेत्र में योगी सरकार के चार वर्ष उपलब्धियों के नए कीर्तिमान कार्यक्रम के तहत कृषि सूचना तंत्र के सुदृकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत मिशन किसान कल्याण, किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये के निर्माण का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा एफपीयू ऐप और मिशन किसान कल्याण मेला और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने किसान योजना के तहत लाभ वंचित दर्जनों किसानों को कृषि सुगम यंत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

योगी सरकार ने किसानों को दिया सम्मानः रवि किशन
इस दौरान सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने चुटकुले अंदाज में विपक्षी सरकारों को गिरते हुए कहा कि जो कार्य चार वर्ष पहले होने चाहिए थे, वह पिछले 70 वर्षों में नहीं हो पाए. उत्तर प्रदेश में भय का माहौल था. लूट, हत्या और जाति विशेष वर्ग के लोगों का बोलबाला था. कोई भी यहां आना नहीं चाहता था. दबे कुचले किसानों को लोग पैरों के नीचे रखते थे और गालियां देते थे. पिछले चार वर्षों में किसानों को जो सम्मान प्रदेश की योगी सरकार ने दिया है. उससे देश में प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.

किसानों को बनाया स्वावलंबीः सूर्य प्रताप शाही
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश के किसानों को योगी सरकार ने आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के साथ ही तकनीक से जोड़कर उनके आय को दोगुना करने का काम किया है. पिछले चार वर्षों में कई ऐसी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है. पहले किसानों के लिए बड़ी समस्या थी सिंचाई की, अब ऐसा नहीं है. अब किसानों के खेतों तक पानी पहुंच रहा है, जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर समय से फसल की पैदावार कर रहे हैं.

जो न हुआ चार दशकों में वह हुआ चार वर्षों मेंः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि चार दशकों में जो न हो पाया, चार वर्ष में कर दिखाया. यूज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है. देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों को 27,286 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 40 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास निर्मित स्वीकृत हुए हैं. वही 2.61 करोड़ शौचालय के निर्माण से 10 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः संभावनाओं का प्रदेश है उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ

सीएम ने कहा कि किसान कल्याण मिशन, मिशन रोजगार, स्वालंबन, एक जनपद एक उत्पाद और किसानों के हित के लिए बहुत सी परियोजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी भी किसानों के हित के बारे में नहीं सोचा, वही लोग किसान भाइयों को बरगला रहे हैं. इस दौरान अपर आयुक्त कृषि दिनेश द्विवेदी, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद सहित सभी विधानसभाओं के विधायक मरजावा ब्लॉक के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान मौजूद रहे.

गोरखपुरः कृषि सूचना तंत्र के सुदृकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अंतर्गत मिशन किसान कल्याण, किसान मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन रविवार को चरगांवा स्थित राजकीय कृषि विद्यालय पर किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ और विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की. वहीं किसानों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार किसानों को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है. वहीं कुछ लोग किसान भाइयों को गुमराह करने में लगे हैं.

कार्यक्रम में 20 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया.

करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास
राजकीय कृषि विश्वविद्यालय चरगांवा के प्रांगण में रविवार को कृषि क्षेत्र में योगी सरकार के चार वर्ष उपलब्धियों के नए कीर्तिमान कार्यक्रम के तहत कृषि सूचना तंत्र के सुदृकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत मिशन किसान कल्याण, किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शिरकत की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की कृषि विश्वविद्यालय के छात्रावास निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये के निर्माण का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा एफपीयू ऐप और मिशन किसान कल्याण मेला और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने किसान योजना के तहत लाभ वंचित दर्जनों किसानों को कृषि सुगम यंत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

योगी सरकार ने किसानों को दिया सम्मानः रवि किशन
इस दौरान सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपने चुटकुले अंदाज में विपक्षी सरकारों को गिरते हुए कहा कि जो कार्य चार वर्ष पहले होने चाहिए थे, वह पिछले 70 वर्षों में नहीं हो पाए. उत्तर प्रदेश में भय का माहौल था. लूट, हत्या और जाति विशेष वर्ग के लोगों का बोलबाला था. कोई भी यहां आना नहीं चाहता था. दबे कुचले किसानों को लोग पैरों के नीचे रखते थे और गालियां देते थे. पिछले चार वर्षों में किसानों को जो सम्मान प्रदेश की योगी सरकार ने दिया है. उससे देश में प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा.

किसानों को बनाया स्वावलंबीः सूर्य प्रताप शाही
प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश के किसानों को योगी सरकार ने आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के साथ ही तकनीक से जोड़कर उनके आय को दोगुना करने का काम किया है. पिछले चार वर्षों में कई ऐसी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है. पहले किसानों के लिए बड़ी समस्या थी सिंचाई की, अब ऐसा नहीं है. अब किसानों के खेतों तक पानी पहुंच रहा है, जिससे किसान अपनी फसलों की सिंचाई कर समय से फसल की पैदावार कर रहे हैं.

जो न हुआ चार दशकों में वह हुआ चार वर्षों मेंः सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि चार दशकों में जो न हो पाया, चार वर्ष में कर दिखाया. यूज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है. देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था प्रति व्यक्ति आय दुगनी हुई है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत करोड़ों किसानों को 27,286 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि 40 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवास निर्मित स्वीकृत हुए हैं. वही 2.61 करोड़ शौचालय के निर्माण से 10 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः संभावनाओं का प्रदेश है उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ

सीएम ने कहा कि किसान कल्याण मिशन, मिशन रोजगार, स्वालंबन, एक जनपद एक उत्पाद और किसानों के हित के लिए बहुत सी परियोजनाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी भी किसानों के हित के बारे में नहीं सोचा, वही लोग किसान भाइयों को बरगला रहे हैं. इस दौरान अपर आयुक्त कृषि दिनेश द्विवेदी, बांसगांव सांसद कमलेश पासवान, सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद सहित सभी विधानसभाओं के विधायक मरजावा ब्लॉक के निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.