ETV Bharat / state

गोरखपुरः चौरी-चौरा के सरैया गांव में महिलाओं को रोजगार की किल्लत

author img

By

Published : May 12, 2020, 10:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन के तीसरे चरण का ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है. सोमवार को गांव की सैकड़ों बेरोजगार महिलाएं ब्लॉक परिसर में पहुंचकर रोजगार की मांग करने लगीं.

women employment.
महिलाओं का प्रदर्शन.

गोरखपुरः चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में लॉकडाउन के तीसरे चरण का ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. इस गांव की महिलाएं रोजगार की मांग के लिए ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से लगातार गुहार लगा रही हैं. सोमवार को सरैया गांव की सैकड़ों बेरोजगार महिलाएं ब्लॉक परिसर में पहुंचकर हंगामा करने लगीं. सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के लिए दो महिलाओं को थाने लेकर गई.


जिले के सरदार नगर ब्लॉक के सरैया गांव में रोजगार की समस्या बढ़ गई है, जिसको लेकर गांव की सैकड़ों महिलाएं ब्लॉक स्तर के जिम्मेदारों से लेकर ग्राम प्रधान तक रोजगार की मांग कर रही हैं. सोमवार को बेरोजगार महिलाएं ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर रोजगार की मांग करने लगीं. महिलाओं की संख्या को देखते हुए किसी ने चौरी चौरा पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दो महिलाओं को चौरी चौरा थाने लेकर गई.

सरैया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम निषाद ने बताया कि, मजदूरों की संख्या अधिक होने से शिफ्ट के अनुसार इनको काम दिया जा रहा है, जब काम की शुरुआत होती है तो वहांं पर सैकड़ों महिलाएं पहुंच जा रही हैं, जिससे उनको कार्य देने में दिक्कत हो रही है. वहीं सरैया गांव की महिला ने रोजगार न देने का आरोप लगाया. खण्ड विकास अधिकारी आनन्द गुप्ता ने बताया कि सबको काम दिया जा रहा है.

गोरखपुरः चौरी चौरा तहसील क्षेत्र के सरैया गांव में लॉकडाउन के तीसरे चरण का ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. इस गांव की महिलाएं रोजगार की मांग के लिए ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से लगातार गुहार लगा रही हैं. सोमवार को सरैया गांव की सैकड़ों बेरोजगार महिलाएं ब्लॉक परिसर में पहुंचकर हंगामा करने लगीं. सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ के लिए दो महिलाओं को थाने लेकर गई.


जिले के सरदार नगर ब्लॉक के सरैया गांव में रोजगार की समस्या बढ़ गई है, जिसको लेकर गांव की सैकड़ों महिलाएं ब्लॉक स्तर के जिम्मेदारों से लेकर ग्राम प्रधान तक रोजगार की मांग कर रही हैं. सोमवार को बेरोजगार महिलाएं ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर रोजगार की मांग करने लगीं. महिलाओं की संख्या को देखते हुए किसी ने चौरी चौरा पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस दो महिलाओं को चौरी चौरा थाने लेकर गई.

सरैया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्रीराम निषाद ने बताया कि, मजदूरों की संख्या अधिक होने से शिफ्ट के अनुसार इनको काम दिया जा रहा है, जब काम की शुरुआत होती है तो वहांं पर सैकड़ों महिलाएं पहुंच जा रही हैं, जिससे उनको कार्य देने में दिक्कत हो रही है. वहीं सरैया गांव की महिला ने रोजगार न देने का आरोप लगाया. खण्ड विकास अधिकारी आनन्द गुप्ता ने बताया कि सबको काम दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.