गोरखपुर: जिले के कैंट इलाके के जतेपुर चौकी के गोलघर स्थित बलदेव प्लाजा के एक ज्वेलरी शॉप पर कस्टमर बनकर आई हाई प्रोफाइल दिख रही महिला ने सोने का हार चोरी (woman thief caught on camera in gorakhpur) कर लिया. चोरी गए हार की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. घटना बलदेव प्लाजा स्थित बेचू लाल सराफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में बीते 17 नवंबर को हुई. शुक्रवार को इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया. इसके बाद पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू की.
महिला की डिमांड पर कर्मचारियों ने उसे नेकलेस सेट दिखाना शुरू कर दिया. लेकिन, अभी जैसे ही महिला के सामने दो सेट के डिब्बे रखे गए, उसने तुरंत एक डिब्बे के ऊपर दूसरा डिब्बा रख दिया और फिर दोनों डिब्बों को एक साथ उठाकर अपनी गोद में रख लिया (woman robbed jewelry shop in gorakhpur).
अभी दुकानदार महिला को कुछ और वैराइटी दिखाता कि इससे पहले पलक झपकते ही महिला ने एक नेकलेस के सेट का डिब्बा अपनी साड़ी में छिपा लिया, और फिर वह दुकानदार से काफी देर तक ज्वेलरी देखती रही. कुछ देर देखने के बाद वह यह कहते हुए चली गई कि उसे अभी ज्वेलरी पसंद नहीं आ रही.बाद में जब स्टॉक में ज्वेलरी सेट कम मिली तो शोरूम में हड़कंप मच गया. मालिक ने पहले तो स्टाफ पर ही शक करना शुरू कर दिया, लेकिन जब शोरूम की CCTV खंगाली गई तो सभी लोग हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें- डाकघर में रुपये जमा कराने के नाम पर 30 करोड़ की ठगी, पति-पत्नी गिरफ्तार