ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के पीछे का क्या है विज्ञान, किस तरह की खगोलीय घटना होती है, पढ़िए डिटेल - गोरखपुर मकर संक्रांति

मकर संक्रांति पर गोरखपुर में भी खासा उल्लास नजर आ रहा है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti astronomical event) के पीछे की खगोलीय घटना भी काफी रोचक है. खगोल विज्ञानी अमरपाल सिंह ने इस पर विस्तार से जानकारी दी.

े्प
ि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 10:53 AM IST

Updated : Jan 15, 2024, 11:18 AM IST

गोरखपुर : हर त्योहार की तरह मकर संक्रांति का पर्व भी खास संदेश देता है. इसके पीछे का विज्ञान भी अद्भुत है. वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के खगोल विज्ञानी अमरपाल सिंह के अनुसार पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण हम दिन और रात का अनुभव करते हैं. यह दिन और रात पूरी पृथ्वी पर एक जैसा नहीं होता है. जितनी सूर्य की किरणें पृथ्वी के जिस भाग पर पड़ रही होती हैं, उसी हिसाब से दिन तय होता है. पृथ्वी को दो गोलार्धों में बांटा गया है. एक उत्तरी गोलार्ध और दूसरा दक्षिणी गोलार्ध. इनमें पड़ने वाली सूर्य की किरणें पृथ्वी पर दिन तय करती हैं, इसका अपने अक्ष पर 23.5 अंश झुके होने के कारण दोनो गोलार्धों में मौसम भी अलग-अलग होता है.

खगोल विज्ञानी अमरपाल सिंह ने बताया कि अगर हम बात करें उत्तरायण और दक्षिणायन की तो हम पाते हैं कि, यह एक खगोलीय घटना है. 14/15 जनवरी के बाद सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर या जाता हुआ होता है. जिसमें सूर्य दक्षिणी गोलार्ध से उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश ( दक्षिण से उत्तर की ओर गमन) करता है. इसे उत्तरायण या सूर्य उत्तर की ओर के नाम से भी जाना जाता है. वैज्ञानिकता के आधार पर इस घटना के पीछे का मुख्य कारण है पृथ्वी का छह महीनों के समय अवधि के उपरांत, उत्तर से दक्षिण की ओर बलन करना जो कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. जो लोग उत्तरी गोलार्ध में रहते हैं उनके लिए सूर्य की इस राशि परिवर्तन के कारण 14/15 जनवरी का दिन मकर संक्रांति के तौर पर मनाते हैं. उत्तरी गोलार्ध में निवास करने वाले व्यक्तियों द्वारा ही समय के साथ धीरे-धीरे मकर मण्डल के आधार पर ही मकर संक्रांति की संज्ञा अस्तित्व में आई है.

मकर संक्रांति का अर्थ है सूर्य का क्रांतिवृत्त के दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु पर पहुंचना. प्राचीन काल से सूर्य मकर मंडल में प्रवेश करके जब क्रांतिवृत्त के सबसे दक्षिणी छोर से इस दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु पर पहुंचता था, तब वह दिन ( 21 या 22 दिसंबर) सबसे छोटा होता था. मगर अब सूर्य जनवरी के मध्य में मकर मण्डल में प्रवेश करता है. वजह यह है कि अयन चलन के कारण दक्षिणायनांत (या उत्तरायनारंभ) बिंदु अब पश्चिम की ओर के धनु मण्डल में खिसक गया है. अब वास्तिक मकर संक्रांति (दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु) का आकाश के मकर मण्डल से कोई लेना देना नहीं रह गया है. यही वजह है कि ज्योतिषी गणना जो सामने आती है. उसे देखकर लोग इस दिन को मकर संक्रांति के रूप में विभिन्न रूपों में मनाते हैं.

गोरखपुर : हर त्योहार की तरह मकर संक्रांति का पर्व भी खास संदेश देता है. इसके पीछे का विज्ञान भी अद्भुत है. वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला गोरखपुर के खगोल विज्ञानी अमरपाल सिंह के अनुसार पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन के कारण हम दिन और रात का अनुभव करते हैं. यह दिन और रात पूरी पृथ्वी पर एक जैसा नहीं होता है. जितनी सूर्य की किरणें पृथ्वी के जिस भाग पर पड़ रही होती हैं, उसी हिसाब से दिन तय होता है. पृथ्वी को दो गोलार्धों में बांटा गया है. एक उत्तरी गोलार्ध और दूसरा दक्षिणी गोलार्ध. इनमें पड़ने वाली सूर्य की किरणें पृथ्वी पर दिन तय करती हैं, इसका अपने अक्ष पर 23.5 अंश झुके होने के कारण दोनो गोलार्धों में मौसम भी अलग-अलग होता है.

खगोल विज्ञानी अमरपाल सिंह ने बताया कि अगर हम बात करें उत्तरायण और दक्षिणायन की तो हम पाते हैं कि, यह एक खगोलीय घटना है. 14/15 जनवरी के बाद सूर्य उत्तर दिशा की ओर अग्रसर या जाता हुआ होता है. जिसमें सूर्य दक्षिणी गोलार्ध से उत्तरी गोलार्ध में प्रवेश ( दक्षिण से उत्तर की ओर गमन) करता है. इसे उत्तरायण या सूर्य उत्तर की ओर के नाम से भी जाना जाता है. वैज्ञानिकता के आधार पर इस घटना के पीछे का मुख्य कारण है पृथ्वी का छह महीनों के समय अवधि के उपरांत, उत्तर से दक्षिण की ओर बलन करना जो कि एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. जो लोग उत्तरी गोलार्ध में रहते हैं उनके लिए सूर्य की इस राशि परिवर्तन के कारण 14/15 जनवरी का दिन मकर संक्रांति के तौर पर मनाते हैं. उत्तरी गोलार्ध में निवास करने वाले व्यक्तियों द्वारा ही समय के साथ धीरे-धीरे मकर मण्डल के आधार पर ही मकर संक्रांति की संज्ञा अस्तित्व में आई है.

मकर संक्रांति का अर्थ है सूर्य का क्रांतिवृत्त के दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु पर पहुंचना. प्राचीन काल से सूर्य मकर मंडल में प्रवेश करके जब क्रांतिवृत्त के सबसे दक्षिणी छोर से इस दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु पर पहुंचता था, तब वह दिन ( 21 या 22 दिसंबर) सबसे छोटा होता था. मगर अब सूर्य जनवरी के मध्य में मकर मण्डल में प्रवेश करता है. वजह यह है कि अयन चलन के कारण दक्षिणायनांत (या उत्तरायनारंभ) बिंदु अब पश्चिम की ओर के धनु मण्डल में खिसक गया है. अब वास्तिक मकर संक्रांति (दक्षिणायनांत या उत्तरायनारंभ बिंदु) का आकाश के मकर मण्डल से कोई लेना देना नहीं रह गया है. यही वजह है कि ज्योतिषी गणना जो सामने आती है. उसे देखकर लोग इस दिन को मकर संक्रांति के रूप में विभिन्न रूपों में मनाते हैं.

यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति पर CM Yogi ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी, मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़



Last Updated : Jan 15, 2024, 11:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.