गोरखपुर: जिले के नंदा नगर रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास में पानी भर जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया है. पीडब्ल्यूडी ने अंडरपास के बगल में पानी निकासी के लिए जो नाला बनवाया था, उसकी दीवार पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. ऐसे में आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकारियों की लापरवाही से जनता को मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं.
क्या है पूरा मामला
- शहर के विधायक ने क्वालिटी ढांचे को लेकर अक्टूबर 2018 में ही सवाल उठाए थे.
- अधिकारियों ने भरोसा दिलाया था कि अंडरपास का निर्माण पूरे मानक के अनुसार हो रहा है.
- अधिकारियों ने ये भी कहा कि जल जमाव की कोई दिक्कत नहीं होगी.
- गोरखपुर के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने अंडरपास का निरीक्षण किया.
- मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार करने वाले लोगों की शिकायत करने की बात कही.
- विधायक ने नगर निगम, जीडीए और पीडब्ल्यूडी के सभी अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया.