गोरखपुर: फैजाबाद विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन के लिए 16 पोलिंग पार्टियां कलेक्ट्रेट से सोमवार को रवाना की गई. डीएम व एसपी ने पोलिंग पार्टियों के कोविड-19 टेस्ट के बाद मतपेटियों की पड़ताल करते हुए रवानगी के निर्देश दिए. मंगलवार सुबह 8 बजे से 11 बूथ पर मतदान शुरू होगा.
एमएलसी चुनाव के लिए 16 प्रत्याशी इस बार चुनाव मैदान में हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 3012 निर्वाचन कार्यालय की तरफ से नियत की गई है. गुलाबी रंग के पर्चे पर वोट डाला जाएगा. सुबह 8 बजे से 11 बूथों पर मतदान शुरू होगा. मतदान का कार्यक्रम शाम 5 बजे तक प्रत्येक बूथ पर चलता रहेगा.
डीएम रवीश गुप्ता और एसपी शिव हरी मीणा सोमवार की सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर मतपेटियों की जांच पड़ताल के साथ कर्मचारियों के को भी टेस्ट किए जाने की स्थिति की जानकारी ली गई. इस दौरान डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि पुलिस कर्मियों की जांच के बाद ही पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. जिससे किसी भी दशा में कोविड-19 का प्रसार और प्रभाव को बल ना मिल सके.
एमएलसी चुनाव की मतदान 3 दिसंबर को गोरखपुर में होगी. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार के मुताबिक मतदान पूरी होने पर मत बेटियों को सील कर दिया जाएगा और इन्हें सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर भेजा जाएगा. मतदान की पूरी तैयारियां संपन्न कर ली गई हैं. मजिस्ट्रेट की निगरानी में सुबह 8 से शाम 5 बजे के बीच मतदान कराया जाएगा. यहां सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.