गोरखपुर: जिले के सहजनवां इलाके में गोरखपुर के कमिश्नर और डीआईजी के सामने सड़क पर खड़े ट्रक के ऊपर एक रस्सी के सहारे मजदूर अपनों के बीच जाने के लिए ट्रक पर चढ़ते रहे और पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती देखती रही.
सीएम योगी का दावा है कि प्रदेश में कोई भी श्रमिक पैदल और प्राइवेट वाहनों से भेड़-बकरियों की तरह यात्रा नहीं करेगा क्योंकि ऐसी यात्राएं दुर्घटनाओं को दावत दे रही है. नए शासनादेश के अनुसार जहां प्रदेश में कोई भी श्रमिक पैदल या प्राइवेट वाहनों से यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में इन दावों की हकीकत खोलती ये तस्वीर आप अपनी आंखों से देख सकते हैं.
सीएम सिटी में अधिकारी मुख्यमंत्री के दावों की किस तरह से हवा निकाल रहे हैं. कमिश्नर जयंत नार्लीकर और डीआईजी राजेश डी. मोदक राव के साथ ही एसडीएम अनुज मलिक खड़ी होकर तमाशबीन बनी हुई हैं. वहीं सामने दुर्घटनाओं को दावत देती मुख्य सड़क पर खड़े ट्रक के ऊपर एक रस्सी के सहारे मजदूर अपनों के बीच जाने के लिए ट्रक पर चढ़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-वायरल वीडियो पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने विपक्षियों पर साधा निशाना
वहीं कमिश्नर जयंत नार्लीकर का कहना है कि ये तस्वीरें कल की हैं. लेकिन, कुछ ही दूरी पर खड़ी बसों में इन मजदूरों को बिठाने के लिए इन्हें भेजा जा रहा है. यहां पर इसलिए परेशान नहीं किया गया, क्योंकि वे किसी बड़े हादसे का शिकार न हो जाएं.