ETV Bharat / state

गोरखपुर: 'गांव में शौचालय नहीं हैं, जो हैं वो बंद पड़े हैं'

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा तहसील क्षेत्र के पाली ब्लाॅक अंतर्गत ग्रामसभा के ग्रामीणों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम सभा में कई विकास के निर्माण कार्य अधूरे हैं.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 2:32 PM IST

गोरखपुर: सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक अंतर्गत कई ग्राम सभाओं मे ईटीवी भारत के रियाल्टी चेक में देखने को मिला कि जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मी महीनों नहीं आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सफाई के नाम पर सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति होती है. गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. गांव वालों ने जिसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की, लेकिन सफाई नहीं होती है.

बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

जन सुविधाओं के अभाव से जूझता गांव -
मामला है पाली ब्लॉक के ग्राम सभा भटवल का. ईटीवी को गांव के रियलिटी चेक में पता लगा कि शौचालय के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई है. गांव की अनीता का शौचालय देखा गया तो उनका शौचालय अधूरा मिला. जिसका गड्ढा तो बना दिया गया, लेकिन आठ महीने बीत गए उस गड्ढे को ढका तक नहीं गया. पूछने पर बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन हर बार प्रधान कोई नया बहाना बनाकर टाल देते हैं.

खुला गड्ढा होने के कारण बच्चों के भी गिरने का डर बना रहता है. गांव के अंदर जगह-जगह गन्दगी का ढेर लगा हुआ है. नालियां पूरी तरह से जाम हैं. इंडिया मार्का हैण्ड पम्प वर्षों से खराब पड़ा है.

इसे भी पढ़ें - उन्नावः ईटीवी भारत की खबर का असर, हसनगंज तहसील में बनेगी गोशाला

गांव वालों ने बताया -
गांव की सुखना ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हम लोग सड़क पर पानी गिराने को मजबूर हैं. जिससे राहगीरों को आने-जाने में भी काफी समस्या होती है. जगह-जगह जलजमाव होने के कारण किसी गभीरं बीमारी के होने का भी खतरा बना हुआ है. लालबचन ने कहा कि सफाई कर्मी सफाई करने के बजाय इधर-उधर घूमकर समय बिताते हैं.

गांव की ही सुमित्रा ने बताया कि आने-जाने के लिए रास्ता नहीं ठीक है. प्रधान से कहा जाता है तो कहते हैं कि बजट ही नहीं है. हमें सरकार की किसी भी योजना का कोई लाभ नहीं मिला है. गांव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर डीपीआरओ हिमांषु शेखर ठाकुर का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है, जांच के दौरान कार्रवाई की जाएगी.

गोरखपुर: सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक अंतर्गत कई ग्राम सभाओं मे ईटीवी भारत के रियाल्टी चेक में देखने को मिला कि जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है. सफाई कर्मी महीनों नहीं आते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सफाई के नाम पर सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति होती है. गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. गांव वालों ने जिसकी शिकायत अधिकारियों से कई बार की, लेकिन सफाई नहीं होती है.

बुनियादी सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

जन सुविधाओं के अभाव से जूझता गांव -
मामला है पाली ब्लॉक के ग्राम सभा भटवल का. ईटीवी को गांव के रियलिटी चेक में पता लगा कि शौचालय के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई है. गांव की अनीता का शौचालय देखा गया तो उनका शौचालय अधूरा मिला. जिसका गड्ढा तो बना दिया गया, लेकिन आठ महीने बीत गए उस गड्ढे को ढका तक नहीं गया. पूछने पर बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन हर बार प्रधान कोई नया बहाना बनाकर टाल देते हैं.

खुला गड्ढा होने के कारण बच्चों के भी गिरने का डर बना रहता है. गांव के अंदर जगह-जगह गन्दगी का ढेर लगा हुआ है. नालियां पूरी तरह से जाम हैं. इंडिया मार्का हैण्ड पम्प वर्षों से खराब पड़ा है.

इसे भी पढ़ें - उन्नावः ईटीवी भारत की खबर का असर, हसनगंज तहसील में बनेगी गोशाला

गांव वालों ने बताया -
गांव की सुखना ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण हम लोग सड़क पर पानी गिराने को मजबूर हैं. जिससे राहगीरों को आने-जाने में भी काफी समस्या होती है. जगह-जगह जलजमाव होने के कारण किसी गभीरं बीमारी के होने का भी खतरा बना हुआ है. लालबचन ने कहा कि सफाई कर्मी सफाई करने के बजाय इधर-उधर घूमकर समय बिताते हैं.

गांव की ही सुमित्रा ने बताया कि आने-जाने के लिए रास्ता नहीं ठीक है. प्रधान से कहा जाता है तो कहते हैं कि बजट ही नहीं है. हमें सरकार की किसी भी योजना का कोई लाभ नहीं मिला है. गांव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर डीपीआरओ हिमांषु शेखर ठाकुर का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है, जांच के दौरान कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सहजनवां गोरखपुर:- सहजनवां तहसील क्षेत्र के पाली ब्लॉक अंतर्गत कई ग्राम सभाओं मे ई टी वी भारत के रियल्टी चेक में देखने को मिला कि जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।सफाई कर्मी महीनों नहीं आते हैं ग्रामीणों का कहना है की सफाई के नाम पर सिर्फ कागजों में खाना पूर्ति होती है।गाँव में सफाई ब्यवस्था पूरी तरह से फ़ेल नजर आ रही है।जिसकी शिकायत जिम्मेदारो से कई बार किया जा चुका है।लेकिन सफाई नही होती हैBody:ऐसा ही वाकया पाली ब्लॉक के ग्राम सभा भटवल में देखने को मिला जहाँ कई शौचालय अधूरे मिले देखने पर यही प्रतीत हो रहा था कि शौचालय के नाम पर केवल खाना पूर्ति की गई है गाँव के अंदर जगह जगह गन्दगी का ढ़ेर लगा हुआ है।गन्दगी के वजह से लोग गम्भीर बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं नालियां पूरी तरह से जाम हैं इंडिया मार्का हैण्ड पम्प वर्षों से खराब पड़ा है जगह जगह झाड़ झंखाड़ का बोल बाला है इस तरह से अगर गन्दगी लगी रही तो गांव के बच्चे बूढे नौजवान कभी भी किसी भी वक्त किसी बड़ी जानलेवा बीमारी की चपेट में आ सकते हैं लगता है कि जिम्मेदार भी किसी बड़ी बीमारी के होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।Conclusion:सुखना ने बताया कि जल निकासी की बेवस्था न होने के कारण हम लोग सड़क पर पानी गिराने को मजबूर हैं जिससे राहगीरों को आने जाने में भी काफी समस्या होती है जगह जगह जलजमाव होने के कारण किसी गभीरं बीमारी के होने का भी खतरा बना हुआ है लालबचन ने कहा कि सफाई कर्मी सफाई करने के वजाय इधर उधर घूमकर समय बिताते हैं
सुमित्रा ने बताया कि आने जाने के लिए रास्ता नहीं ठीक है प्रधान से कहा जाता है तो कहते हैं कि बजट ही नहीं है फुला ने बताया कि नाली न होने से हम लोग घर के दरवाजे पर गड्ढा बना कर उसी में पानी बहाते हैं प्रकाश ने बताया कि गड्ढे में नाली का पानी इकट्ठा करने से बीमारी भी होने का खतरा बना रहता है लालबचन ने कहा कि पांच प्रधान बनाये हम लोग लेकिन कोई नाली नहीं बनवा पाया ज्ञानमती ने कहा कि पाली ब्लॉक में हमारे जैसा खराब गांव कहीं नहीं है

ग्राम प्रधान से इस विषय में बात करने के लिए फोन किया गया तो वो कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दे पाये ग्रामीणों ने बताया कि शौचालयों की स्थिति भी ठीक नहीं है अनिता का शौचालय देखा गया तो उनका शौचालय अधूरा मिला जिसका गड्ढा तो बना दिया गया लेकिन आठ महीने बीत गए उस गड्ढे को ढका नहीं गया पूछने पर बताया कि कई बार ग्राम प्रधान से कहा गया लेकिन हर बार कोई नया बहाना बनाकर टाल देते हैं खुला गड्ढा होने के कारण बच्चों का भी गिरने का डर बना रहता है दुर्गेश नंदनी ने बताया कि शौचालय तो हमारा बना है लेकिन उसका इस्तेमाल करने से डर लगता है तेज बारिश में शौचालय के छत से पानी टपकता है दरवाजा मजबूत नहीं है डर लगता है कि कहीं गिर न जाये रीमा ने बताया कि हम पात्र होते हुए भी आवास नहीं पाए कच्चे मकान में परिवार के साथ किसी तरह से जीवन यापन कर रहे हैं।
नाराज ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वालों में सुखना सोना रंजीत सुभावती फुला सोभा सरौता लालबचन प्रकाश मंगरु ज्ञानमती अनिता रीमा सम्पाती राजाराम आदि लोग शामिल रहे।

इस बावत डी0पी0आर0ओ हिमांषु शेखर ठाकुर का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है जाँच दौरान कार्रवाई की जाएगी।

बाइट:- इसरौता ग्रामीण
बाइट:- दुर्गेश नंदनी ग्रामीण
बाइट:- अनिता ग्रामीण
बाइट:- लालबचन ग्रामीण

मुकेश कुमार दुबे
सहजनवां विधानसभा
मो0:- 9621227277
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.