गोरखपुर: खोराबार थाना क्षेत्र के दो चचेरे भाइयों की झंगहा थाना क्षेत्र के बरगदवा में रविवार को दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को 72 घंटे पूरे होने के बाद भी हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ गोरखपुर-देवरिया राजमार्ग जाम कर दिया.
ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच उग्र ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिस कर्मियों के आलवा क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा और उनके गनर को भी चोट लगी है. ग्रामीण इतने उग्र थे कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई बसों के शीशे भी तोड़ डाले.
पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर के बाद मौके पर चौरी चौरा, झंगहा, कैंट और खोराबार की पुलिस फोर्स के अलावा एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जयजा लिया. हमला करने वाले लोगों को पुलिस मौके से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढ़ रही है.
दोहरे हत्याकांड में युवकों के एक फरार साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें जांच कर कर रही हैं.